UP के इस प्राधिकरण को मिली 2251 करोड़ की सौगात, सीएम बोले- सपा सरकार का ‘गुंडा टैक्स’ था संस्कार
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi (04/09/2025): पूर्वी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर बदलने की दिशा में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये की निवेश एवं विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन, टेक्नोप्लास्ट की यूनिट का लोकार्पण और कई नई औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखी गई। सीएम ने कहा कि सुरक्षा का माहौल निवेश की बुनियाद है और डबल इंजन सरकार ने यही माहौल देकर खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है।
सपा सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, “व्यापारियों और उद्यमियों से गुंडा टैक्स वसूलना सपा का संस्कार था। आज कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता। अगर करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करते मिलेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने समाज को जातीय आधार पर बांटा, तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया और प्रदेश को दंगों की आग में झोंका।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गीडा में मौजूदा और नई औद्योगिक परियोजनाओं से 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। अकेले कोका कोला का 700 करोड़ रुपये का बॉटलिंग प्लांट 1200 नौकरियां उपलब्ध कराएगा। टेक्नोप्लास्ट की यूनिट से 250 लोगों को काम मिला है। साथ ही, सीपेट का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और सीएफसी भी युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे।
सीएम योगी ने हर जिले में 100 एकड़ भूमि पर सरदार पटेल एम्प्लॉयमेंट जोन बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि यूपी का हर नौजवान अपने घर पर ही रोजगार पाए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की मां का अपमान हर भारतीय मां का अपमान है और नया भारत ऐसी उच्चश्रृंखल राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने योगी को यूपी को ‘मॉडल स्टेट’ बनाने का श्रेय दिया, वहीं सांसद रविकिशन ने विपक्ष को “घिनौनी राजनीति” करने वाला करार दिया। सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल ने गीडा को नोएडा की तर्ज पर चमकाने का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।