ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में 20वां ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग द्वारा दिनांक 3 सितंबर 2025 को सरदार पटेल सभागार में बी.टेक. बैच 2025-29 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए 20वां ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संस्थान की शिक्षण परंपराओं, मूल्यों और औद्योगिक आवश्यकताओं से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की प्रोफ़ेसर डॉ. दीपा सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने अनुशासन, नवाचार और समर्पण की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में मनोज (प्रमुख – टैलेंट एक्विजिशन, किम्बल) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में चंदन झा (एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, GeeksforGeeks), ऋषिका वर्मा (कैंपस रिक्रूटर लीड, HashedIn Technologies), मधु के. बुजू (सीनियर मैनेजर, GrapeCity India), और डॉ. एस.पी. मिश्रा (सलाहकार – आई.टी.एस. समूह) शामिल रहे।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. चड्ढा, उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा, निदेशक डॉ. मयंक गर्ग, डीन अकादमिक डॉ. विष्णु शर्मा, डीन छात्र कल्याण डॉ. संजय यादव, व अन्य विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
उद्योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित संवादात्मक सत्रों में छात्रों को भविष्य की करियर संभावनाओं, नवाचार की भूमिका और आवश्यक रोजगार कौशलों पर उपयोगी जानकारी दी गई। इन सत्रों ने अकादमिक और औद्योगिक दुनिया के बीच की दूरी को पाटने का कार्य किया।
इसके साथ ही, कार्यक्रम में मूल्य आधारित गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे छात्रों में टीम भावना, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, वक्ताओं, संकाय सदस्यों व छात्रों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों की नई शैक्षणिक यात्रा के लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।