UPITS 2025 की तैयारियां तेज़, इंडिया एक्सपो मार्ट में हुई उच्चस्तरीय बैठक: Dr Rakesh Kumar
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22 अगस्त 2025): उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक आयोजन ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ (UP International Trade Show) की तैयारियां जोरों पर हैं। यह प्रतिष्ठित आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित किया जाएगा, जहां देश-विदेश के हजारों निवेशक (Investors), उद्यमी (Entrepreneur), निर्यातक (Exporters) और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी, विभिन्न प्राधिकरणों के CEO और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार (Chairman Dr.Rakesh Kumar) ने आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक बनता जा रहा है।
डॉ. राकेश कुमार ने कहा, यह गर्व की बात है कि ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का यह तीसरा संस्करण फिर से इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है। हर वर्ष यह आयोजन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पहले संस्करण का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने किया था, दूसरे संस्करण का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) द्वारा हुआ, और इस बार भी एक अत्यंत विशिष्ट अतिथि द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, इस ट्रेड शो की खास बात यह है कि इसमें देश के लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों का जबरदस्त प्रतिनिधित्व देखने को मिलता है। हमारे कारीगर, युवा उद्यमी और निर्यातक पूरे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं, ताकि अपने उत्पादों और सेवाओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर सकें। उत्तर प्रदेश वास्तव में एक प्रदेश नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधि है। यहां आपको हर प्रकार की सेवा और उत्पाद देखने को मिलेंगे।
डॉ. राकेश कुमार ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष ट्रेड शो का पार्टनर देश ‘रूस’ (Russia) होगा। पिछले वर्ष वियतनाम (Vietnam) हमारे साथ पार्टनर कंट्री (Partner Country) के रूप में था, और इस बार रूस हमारे साथ जुड़ रहा है। इससे व्यापार, संस्कृति और तकनीकी आदान-प्रदान को नई दिशा मिलेगी।
इस बार के ट्रेड शो में ‘सीएम युवा’ समेत कई नई पहल और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रदेश के युवा उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कारीगरों और MSME सेक्टर से जुड़े उद्यमों को प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा।

डॉ. राकेश कुमार ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग और MSME सेक्टर के साथ सहभागिता से यह ट्रेड शो सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक मिशन बन गया है। यह उत्तर प्रदेश को भारत और विश्व के औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट को वीवीआईपी आगंतुकों (VVIP visitors) की सुरक्षा और सुविधा के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, क्योंकि आयोजन में देश-विदेश की कई महत्वपूर्ण हस्तियां भाग लेंगी
बैठक में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आलोक कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ (CEO) लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एडिशनल सीपी राजीव नारायण मिश्रा, जिलाधिकारी (DM) मेधा रूपम, और इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने सुरक्षा, ट्रैफिक, लॉजिस्टिक्स, जनसुविधा और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 एक बार फिर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और नवाचार शक्ति को दुनिया के सामने लाने जा रहा है। इस बार रूस के साथ साझेदारी और नए कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।