मंथन 2025: Apeejay International School में भव्य अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (20/08/2025): हिंदी भाषा (Hindi Language) के प्रचार-प्रसार और इसके गौरवशाली स्वरूप को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Apeejay International School, Greater Noida) में दिनांक 20 अगस्त 2025 को ‘मंथन – अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता’ (Manthan – Inter-school competition) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हिंदी भाषा के संवर्धन को प्रोत्साहित करना था, बल्कि विद्यार्थियों में भाषाई अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक मूल्यों और रचनात्मकता का विकास करना भी था। इस वार्षिक आयोजन में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे (PrincipalDr. Sarita Pande), मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संगीतज्ञ व प्रवक्ता डॉ. शुभा शर्मा, एवं साहित्याचार्य व बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी (IT Company) के प्रबंधक अलंकार शर्मा ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण स्वरूप भगवान श्री गणेश का स्तुति-गान प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
दीप प्रज्वलन उपरांत आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी व संस्कृत पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता (Winners of hindi competitions) निम्नलिखित रहे:
कक्षा 3: मुस्कान मंथन प्रतियोगिता में सेनफोर्ट स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Sanfort World School) की छात्रा आध्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 4: बेटी – सृजन से शक्ति तक विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में जेपी पब्लिक स्कूल (Jaypee Public School), नोएडा के अक्षित ने बाज़ी मारी।
कक्षा 5: वीरों की वाणी, वतन का मान शीर्षक पर आयोजित कविता वाचन में प्रज्ञान स्कूल (Pragyan School), ग्रेटर नोएडा की प्रिशा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6: धरती की पुकार विषयक प्रस्तुति में सेंट जॉन्स स्कूल (St. John’s School) के सिमरदीप विजेता रहे।
कक्षा 7: आशीर्वाद प्रतियोगिता में विश्व भारती स्कूल (Vishwa Bharati Public School), नोएडा की अनिका पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कक्षा 8: भाषा कौशल संवर्धन पर आधारित आशुभाषण प्रतियोगिता में धैर्य शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया।
हिंदी के साथ-साथ संस्कृत सप्ताह के पावन अवसर पर संस्कृत भाषा की गरिमा को प्रकट करते हुए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने “अमृत-बिंदवः” शीर्षक के अंतर्गत श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद का सजीव मंचन किया। इस प्रतियोगिता में विश्व भारती स्कूल, नोएडा के छात्र आदित्य चौधरी एवं वृत्ति वार्ष्णेय की युगल प्रस्तुति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर और सर्वाधिक अंक अर्जित कर विश्व भारती स्कूल, नोएडा ने प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

समापन समारोह के दौरान निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें हिंदी भाषा को आत्मसात करने तथा इसके निरंतर विकास हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे ने सभी प्रतिभागियों को उनकी निःस्वार्थ मेहनत और उत्साह के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी मातृभाषा हिंदी के साथ संस्कृत जैसे समृद्ध भाषाई धरोहर को भी अपनाएं और आगे बढ़ाएं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। यह कार्यक्रम न केवल भाषाई प्रतिस्पर्धा का एक मंच था, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और अगली पीढ़ी में भाषाई गौरव की भावना जागृत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी सिद्ध हुआ।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।