एसटीएफ नोएडा के जांबाजों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड, दो खतरनाक मुठभेड़ों में दिखाया अदम्य साहस

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (14/08/2025): उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जांबाज जवानों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में अभूतपूर्व साहस का परिचय देते हुए कुख्यात इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया। इन अभियानों में असाधारण वीरता और रणनीतिक दक्षता का प्रदर्शन करने वाले एसटीएफ और पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सरकार की ओर से गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा जारी गैलेंट्री अवार्ड (Gallantry Award) सूची में इन जांबाजों के नाम शामिल किए गए हैं। शुक्रवार को यह वीर सम्मान उन्हें प्रदान किया जाएगा।

पहली मुठभेड़: एक्सल गैंग का खात्मा, 2 लाख के इनामी अजय उर्फ कालिया को किया गया ढेर

7 जुलाई 2021 को नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने हाईवे पर सक्रिय कुख्यात “एक्सल गैंग” के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस गैंग के बदमाश हाईवे पर एक्सल फेंक कर और नुकीले कील गाड़कर राहगीरों को निशाना बनाते थे। इन्हीं के बारे में सूचना मिलने पर एसटीएफ ने थाना प्रभारी सेक्टर-20 से समन्वय कर कार्रवाई शुरू की।

गैंग को रुकने का इशारा किया गया, परंतु उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान अजय उर्फ कालिया, निवासी रेवाड़ी (Haryana) के रूप में हुई। वह डकैती, लूट, रेप और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

इस मुठभेड़ में साहस और सूझबूझ का परिचय देने वाले एसआई अक्षय त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, हेड कॉन्स्टेबल राजन (तीनों एसटीएफ नोएडा से) और थाना सेक्टर-20 के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मुनेश चौहान को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

दूसरी मुठभेड़: 9 हत्या में वांछित बबलू उर्फ पतला का अंत

23 अक्टूबर 2019 को एसटीएफ नोएडा यूनिट को सूचना मिली कि घुमंतू जाति के कुछ अपराधी प्रतापगढ़ में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की।

रात करीब साढ़े आठ बजे घेराबंदी के दौरान बदमाशों को चेतावनी दी गई, परन्तु उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान बबलू उर्फ पतला उर्फ साजिद के रूप में हुई, जो 9 हत्याओं का वांछित आरोपी था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार (STF Noida) को भी गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा।

वीरता को मिला सम्मान

दोनों मुठभेड़ों में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जब पूरा देश अपने वीर सपूतों को नमन करता है, ऐसे में इन जांबाजों का सम्मान समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को और प्रबल करता है। सरकार द्वारा इन जांबाजों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाना उनके योगदान और समर्पण का प्रतीक है, जो भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।