दिल्ली-ग्वालियर में 15 अगस्त से पहले बम धमाके की साजिश नाकाम

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (12/08/2025): स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बम धमाका करने की बड़ी साजिश को राजस्थान पुलिस ने नाकाम कर दिया है। यह साजिश कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के छह सदस्यों ने रची थी, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह पूरी योजना कनाडा में बैठे अपराधी जीशान अख्तर के इशारे पर तैयार की गई थी। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इन आरोपियों को जयपुर और टोंक से गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

पंजाब में पहले कर चुके हैं धमाका

जांच में सामने आया है कि यही आरोपी 7 जुलाई को पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के नवाशहर में ग्रेनेड ब्लास्ट की वारदात में शामिल थे। इस घटना के बाद यह आरोपी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में छिप गए थे। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया, जिससे संभावित बड़े हमले को टाल दिया गया।

कनाडा से मिला निर्देश और हथियार

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन आरोपियों को कनाडा में रहने वाला जीशान अख्तर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम, के जरिए निर्देश देता था। उसने ही इन्हें ग्रेनेड उपलब्ध कराए थे, जिनका इस्तेमाल नवाशहर ब्लास्ट में हुआ था। जीशान, मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।

पाकिस्तानी गैंगस्टरों से साठगांठ

जांच में यह भी पता चला है कि जीशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और मनु अगवान के साथ मिलकर देश में आतंकी साजिशों को अंजाम देता है। इन गिरोहों का मकसद बेरोजगार युवाओं को पैसों का लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेलना और देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक वारदात कराना है।

गिरफ्तार आरोपी और पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उर्फ काली, जो पंजाब के कपूरथला के आलमगीर का निवासी है, जितेंद्र चौधरी टोंक जिले का रहने वाला है, और संजय हनुमानगढ़ से है। बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी पहचान कानूनन उजागर नहीं की गई है।

राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता

राजस्थान पुलिस इस कार्रवाई को स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी सफलता मान रही है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से न केवल संभावित जान-माल का नुकसान टला, बल्कि पंजाब पुलिस को भी नवाशहर ब्लास्ट मामले में अहम सुराग मिले। पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल को अब इन आरोपियों से आगे की पूछताछ करनी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।