हर घर तिरंगा: तीसरे चरण की तैयारियों पर सीडीओ की सख्त नजर, सभी विभाग अलर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddh Nagar News (11/08/2025): आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त 2025 तक होने वाले “हर घर तिरंगा” अभियान के तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, खंड विकास अधिकारी जेवर अशोक कुमार, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों और सरकारी कार्यालयों में तिरंगा ध्वज लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह, युवा मंडल, महिला मंडल और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। साथ ही, राष्ट्रीय ध्वज की रात्रि में भी भव्य लाइटिंग, तिरंगा सेल्फी पॉइंट, तथा अभियान से जुड़ी तस्वीरों को पोर्टल पर अपलोड करने की सख्त हिदायत दी।

सीडीओ ने कहा कि जनसाधारण को जोड़ने के लिए पंपलेट, पोस्टर, सोशल मीडिया, रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का व्यापक प्रयोग किया जाए। तिरंगा वितरण समय से पूरा हो, ताकि कोई भी नागरिक इस अभियान में भाग लेने से वंचित न रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।