दिल्ली विधानसभा में सत्ता-विपक्ष आमने-सामने, किन मुद्दों पर छिड़ी बहस?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (04/08/2025): दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत पेपरलेस प्रणाली के शुभारंभ के साथ हुई, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) को धन्यवाद दिया। लेकिन यह सौहार्दपूर्ण माहौल ज्यादा देर टिक नहीं पाया। जैसे ही सदन में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा शुरू हुई, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बीजेपी विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की, तो आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऑपरेशन के रुकने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठाए। विपक्ष के नेता आतिशी ने प्रधानमंत्री पर ट्रंप के दबाव में आकर सीजफायर करने का आरोप लगाया।

 

सेना से सबूत मांगना अपमानजनक

AAP विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सेना को कार्रवाई से रोकना एक “कायरता” थी। उनके शब्दों को सत्ता पक्ष ने आपत्तिजनक करार दिया और विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शब्द वापस लेने को कहा, लेकिन झा के इनकार करने पर उन्हें मार्शल के जरिए बाहर करवा दिया गया। दूसरी ओर बीजेपी विधायक अभय वर्मा और मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ऑपरेशन की सफलता पर विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि AAP नेताओं को सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है और वे बार-बार सबूत मांगते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही मानसिकता है जो सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त भी देखी गई थी।

 

विपक्ष मानता है विदेशी नेताओं के बयान को प्रमाण

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने सदन में तीखा भाषण देते हुए कहा कि जिन्हें भारतीय सेना और प्रधानमंत्री की नीयत पर भरोसा नहीं, वे विदेशी नेताओं के बयान को प्रमाण मानते हैं। उन्होंने इतिहास के उदाहरण देते हुए कहा कि 1965 और 1971 में भारत की सेना ने पराक्रम दिखाया था, लेकिन तब की सरकारें कश्मीर को लेकर ठोस कदम नहीं उठा सकीं। रेखा गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले कश्मीर में हर रोज पत्थरबाजी होती थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। उन्होंने जया बच्चन का नाम लेते हुए कटाक्ष किया कि “एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या जानें ये फिल्मी लोग?”

 

सेना का कार्य गौरवपूर्ण लेकिन ट्रंप का बयान चिंताजनक

विपक्ष की ओर से आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने कहा कि 22 अप्रैल को जब भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, तब पूरा देश गौरवान्वित हुआ। लेकिन उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम की घोषणा से देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रंप के दबाव में झुक गए और सीजफायर का आदेश दे दिया, जिससे भारत एक ऐतिहासिक सैन्य विजय से वंचित रह गया। AAP विधायक कुलदीप ने पूछा कि किसके कहने पर प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन रोक दिया, और क्या ऐसा करके देश की जनता और वीर सैनिकों की भावना का अपमान नहीं हुआ?

 

सदन के शुरुआत में शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले सत्र की शुरुआत में सदन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए 270 लोगों तथा पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस विधायक जय किशन के निधन पर भी दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई। इसके बाद विधानसभा में प्रश्नकाल की अनुपस्थिति पर भी विपक्ष ने सवाल उठाए और विधायक आतिशी ने इसे लोकतंत्र की अवहेलना बताया।

सौर ऊर्जा और ई– विधानसभा पर सरकार को दिया धन्यवाद

बीजेपी विधायकों शिखा राय, तरविंदर मारवाह और करनैल सिंह ने विधानसभा को सौर ऊर्जा से लैस किए जाने और हाईटेक बनाने की पहल पर अध्यक्ष और सरकार की सराहना की। मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जब-जब कोई आतंकी मरेगा, तब-तब केजरीवाल के चमचे रोएंगे।” उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसमें 11 पाकिस्तानी एयरबेस ध्वस्त कर दिए गए। मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश की सुरक्षा से जुड़ी कार्रवाई पर सियासत नहीं, समर्थन होना चाहिए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।