अमित शाह के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन: माफी या इस्तीफे की मांग, सूरजपुर जिला मुख्यालय में हंगामा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 दिसंबर 2024): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए माफी और इस्तीफे की मांग की। सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जो अस्वीकार्य है।

बसपा के प्रदर्शन में शामिल नेताओं का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे, संविधान की प्रतियां, और बाबा साहब की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन किया। सूरजपुर जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा घंटों तक जारी रहा।

बसपा नेताओं ने अमित शाह पर संसद के भीतर डॉ. अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने पूरे देश को एकजुट करने का काम किया, लेकिन जिस प्रकार संसद में उनका नाम लिया गया, वह असहनीय है। गृहमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती।”

बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर दलित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए दलितों का इस्तेमाल करती है, लेकिन उनके प्रति वास्तविक आदर नहीं रखती। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि अमित शाह की कथित बयानबाजी ने दलितों, वंचितों और उपेक्षित वर्गों के आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है।

बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे पर पहले ही देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि दलितों और वंचितों के मसीहा हैं। उनके सम्मान के लिए बसपा किसी भी हद तक जाने को तैयार है।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन को व्यापक स्तर पर ले जाने का आह्वान किया।

प्रदर्शनकारियों ने डॉ. अंबेडकर को भगवान और दलित समाज के मार्गदर्शक के रूप में सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “बाबा साहब का अपमान हमारे समाज के लिए असहनीय है। जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते, यह विरोध थमने वाला नहीं है।”ग्रेटर नोएडा में हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। अब यह देखना होगा कि भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।