राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला: Operation Sindoor और सरकार की नीतियों पर 10 बड़े सवाल
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (29/07/2025): राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ऑपरेशन सिंदूर और जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर कड़े सवाल उठाए। अपने संबोधन में खड़गे ने इंटेलिजेंस की विफलता से लेकर अमेरिकी हस्तक्षेप और महिलाओं के सम्मान तक कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
1. इंटेलिजेंस और सुरक्षा पर सवाल
खड़गे ने कहा कि उरी (2016), पुलवामा (2019) और अब पहलगाम जैसे हमले दर्शाते हैं कि भारत की खुफिया एजेंसियां बार-बार असफल हो रही हैं। उन्होंने पूछा कि जब बार-बार हमले हो रहे हैं, तो सरकार जिम्मेदार तय क्यों नहीं कर रही?
2. गृह मंत्री की गैर-जवाबदेही
विपक्ष के नेता ने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह खुद को जिम्मेदार नहीं मानते, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने 14 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी केंद्र को लेनी चाहिए।
3. प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर निशाना
खड़गे ने पूछा कि जब संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर बहस हो रही है, तब प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव प्रचार में क्यों व्यस्त हैं? क्या यही देशभक्ति है?
4. अमेरिका की ‘सीजफायर घोषणा’ पर आपत्ति
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सीजफायर की घोषणा खुद नहीं की, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया। खड़गे ने इसे भारत की विदेश नीति और स्वाभिमान के खिलाफ बताया।
5. ‘नो थर्ड पार्टी’ पॉलिसी पर हमला
खड़गे ने सवाल किया कि अगर अमेरिका ने युद्धविराम में हस्तक्षेप किया, तो क्या यह भारत की ‘नो थर्ड पार्टी’ नीति के खिलाफ नहीं है? सरकार को यह साफ करना चाहिए कि क्या वाकई कोई अंतरराष्ट्रीय दबाव था?
6. ट्रंप के ‘ट्रेड धमकी’ वाले बयान पर चुप्पी
खड़गे ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने भारत को व्यापारिक नुकसान की धमकी दी थी और इसी से भारत पीछे हटा। उन्होंने पूछा कि मोदी जी हर बात का हिसाब रखते हैं, लेकिन ट्रंप की इस अपमानजनक टिप्पणी पर चुप क्यों हैं?
7. विपक्ष की मांगों को नजरअंदाज़ करने का आरोप
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बार-बार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी के पत्र तक को नजरअंदाज़ कर दिया गया।
8. शहीदों और उनके परिवारों के अपमान पर रोष
खड़गे ने कहा कि बीजेपी सांसदों द्वारा शहीदों की पत्नियों के प्रति असंवेदनशील बयान दिए गए, जो बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे नेताओं को पार्टी से तुरंत निकाला जाए।
9. कर्नल सोफिया कुरैशी और महिला अफसरों पर बयान का विरोध
उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों और जवानों पर टिप्पणी करने वाले मंत्रियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को अपनी पार्टी के लोगों को नियंत्रित करना चाहिए।
10. पाकिस्तान के साथ सरकार के व्यवहार पर कटाक्ष
खड़गे ने कहा कि एक ओर सरकार पाकिस्तान की निंदा करती है, दूसरी ओर उसके नेताओं को भोज में बुलाया जाता है और गले लगाया जाता है। उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान बैकफुट पर था तो भारत ने सीजफायर क्यों स्वीकार किया?
मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण ने राज्यसभा में सियासी पारा चढ़ा दिया। उन्होंने जहां राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार की नीति को कठघरे में खड़ा किया, वहीं अमेरिका की भूमिका और सरकार की चुप्पी को भी कठोर शब्दों में लताड़ा। अब यह देखना होगा कि सरकार इन सवालों का क्या जवाब देती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।