ग्रेटर नोएडा: डेल्टा सहित कई सेक्टर जल संकट की चपेट में, समाधान की उम्मीद फीकी

मेघा राजपूत, संवाददाता, टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (29/07/2025): ग्रेटर नोएडा के कई रिहायशी सेक्टरों में जल संकट (Water crisis) ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। विशेष रूप से सेक्टर डेल्टा-1, डेल्टा-2, डेल्टा-3 और MU-2 के निवासी पिछले तीन दिनों से पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि सुबह की शुरुआत खाली बाल्टियों के साथ होती है और शाम होते-होते उम्मीद की टंकी भी सूख जाती है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के द्वारा इस जलापूर्ति की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है।

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने जताई नाराजगी, CEO को भेजा संदेश

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, ग्रेटर नोएडा के महासचिव दीपक भाटी ने इस संकट को लेकर प्राधिकरण को बार-बार सूचित किया है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) को व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से यह स्थिति स्पष्ट की और तत्काल समाधान की मांग की।‌ दीपक भाटी ने कहा कि “लोग पानी के लिए परेशान हैं, और निचले स्तर के अधिकारी शिकायतों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। ग्राउंड पर किसी को फर्क नहीं पड़ रहा। अगर यही हाल रहा, तो हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

CEO ने दिया आश्वासन, लेकिन समाधान का इंतजार

सीईओ रवि कुमार एनजी ने व्हाट्सएप पर जवाब देते हुए लिखा कि ध्यान दिया गया है, जल्द ही इस पर विचार होगा। हालाँकि, अब तक कोई ठोस समाधान ज़मीन पर नहीं दिखा, जिससे लोगों में निराशा गहराती जा रही है।

RWA महासचिव ऋषिपाल बोले “आश्वासन बहुत मिले, अब समाधान चाहिए”

सेक्टर डेल्टा-1 के RWA महासचिव ऋषिपाल ने टेन न्यूज़ से बातचीत में बताया कि पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में स्थिति बिल्कुल बिगड़ गई है। कल दोपहर 1 बजे से लेकर आज सुबह तक तीनों टाइम की सप्लाई गायब है। टैंकों में जमा पुराना पानी भी खत्म हो गया है। मंगलवार होने के कारण स्कूल और दफ्तर दोनों खुले हैं, लोग बेहद परेशान हैं। बार-बार शिकायत की जा रही है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं।

बच्चों को बिना नहाए स्कूल भेजना पड़ा

डेल्टा-1 की महिला निवासियों ने कहा कि पानी पिछले तीन दिन से बिल्कुल नहीं आया। बच्चों को बिना नहाए स्कूल भेजना पड़ा। बुजुर्ग परेशान हैं, ऑफिस जाने वाले लोग समय पर नहीं निकल पा रहे हैं। नहाना, खाना, पीना – सब ठप है। यह स्मार्ट सिटी है या प्रशासनिक उदासीनता का नमूना?”

प्राधिकरण की चुप्पी चिंता का विषय

टेन न्यूज़ की टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। प्राधिकरण के अधिकारियों से यह जानना आवश्यक है कि इस जल संकट के पीछे तकनीकी वजह है या प्रशासनिक लापरवाही?

जनहित की मांग: अब वक्त है जबावदेही का

पानी कोई लग्ज़री व्यवस्था नहीं, जीवन की पहली ज़रूरत है। अगर स्मार्ट सिटी में हफ्तों तक पानी न मिले, तो यह किसी एक सेक्टर की नहीं, पूरे सिस्टम की विफलता है। प्राधिकरण को जल्द से जल्द सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और ज़मीन पर ठोस कदम उठाने चाहिए।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।