दिल्ली पुलिस का बड़ा साइबर ऑपरेशन: IPO के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (23/07/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर क्राइम यूनिट ने एक अहम कामयाबी हासिल करते हुए 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी विष्णु कांत शर्मा ने IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) में निवेश के नाम पर एक संगठित गिरोह के जरिए लोगों को चूना लगाया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ितों को मोटे मुनाफे का लालच देकर झूठे व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी वेबसाइट के माध्यम से झांसा दिया और धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए।
डीसीपी विचित्र वीर (Vichitra Veer) ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे “यस सिक्योरिटी” नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे निवेश पर भारी रिटर्न का वादा किया गया। आरोपी ने फर्जी वेबसाइटों और डिजिटल संचार के माध्यम से भरोसा जीता और 40 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी के बाद आरोपी पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था, जिससे ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो जाता था।
जांच में पता चला कि शुरुआत में विष्णु कांत कमीशन पर दूसरों के बैंक खातों का इस्तेमाल करता था, जिसे साइबर टर्म में ‘म्यूल अकाउंट’ कहा जाता है। धीरे-धीरे उसने जान-पहचान के लोगों को भी इस अपराध में शामिल किया और एक संगठित गैंग तैयार कर लिया। ये गैंग फर्जी कॉल सेंटर, डिजिटल प्रमोशन और वर्चुअल इंवेस्टमेंट जैसे टूल्स से लोगों को ठगता था। पुलिस ने फरवरी में शिकायत दर्ज होते ही एसएचओ विकास कुमार बुलडक की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस की टेक्निकल टीम ने सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और अंततः जयपुर के सांगानेर इलाके में स्थित ‘घर आंगन सोसायटी’ से विष्णु कांत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला है और पहले सरकारी नौकरी की तैयारी करता था। बाद में उसने OLX जैसे प्लेटफॉर्म पर फर्नीचर का काम शुरू किया लेकिन जल्दी अमीर बनने की चाह में साइबर क्राइम की दुनिया में उतर गया।
फिलहाल पुलिस इस ठगी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और साथ ही, आरोपी द्वारा किए गए सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शनों की भी गहराई से जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, साइबर सेल ने बैंक और तकनीकी एजेंसियों से भी संपर्क साधा है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश योजना में शामिल होने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच अवश्य करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।