21st EV Expo Delhi 2024: खालसा ई-व्हीकल्स ने लॉन्च किया ‘लुका’, प्रदूषण नियंत्रण और इलेक्ट्रिक वाहनों के उज्ज्वल भविष्य पर जोर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 दिसंबर 2024): राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 21 दिसंबर को आयोजित 21वें ईवी एक्सपो 2024 का उद्घाटन हुआ। इस एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के नवीनतम नवाचारों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर ने इस अवसर पर भाग लिया और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उज्ज्वल भविष्य और पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

एक्सपो के दौरान, खालसा ई-व्हीकल्स के सीईओ सत्यम नारंग ने तीन-पहिया वाहन ‘लुका’ (3+1 कैटेगरी) को लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया, “हम ईवी एक्सपो में अपने नए मॉडल ‘लुका’ को लॉन्च कर रहे हैं। कल मंत्री जी ने इसका उद्घाटन किया और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में विज़िटर्स, कस्टमर्स, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स यहां पहुंचे। आज भी भीड़ काफी अधिक है, जो हमारे प्रोडक्ट की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।”

‘लुका’ की विशेषताएँ और खालसा ई-व्हीकल्स का विज़न

सत्यम नारंग ने अपने प्रोडक्ट की विशेषताओं पर जोर देते हुए कहा, “हमारा मुख्य ध्यान क्वालिटी और सर्विस पर है। हमारा विज़न है कि हम ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता और सेवा प्रदान करें। इसी विज़न के साथ आज देशभर में हमारे 250 से अधिक जिलों में डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। इसी क्वालिटी और सेवा के साथ हम देशभर में अपनी पहचान बना रहे हैं।”

जबरदस्त रिस्पॉन्स और देशभर से जुड़ी प्रतिक्रिया

उन्होंने एक्सपो में अब तक की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए कहा, “आज का रिस्पॉन्स शानदार रहा। कल भी भीड़ काफी उत्साहजनक थी। जैसे-जैसे वीकेंड आएगा, यह रिस्पॉन्स और बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा सहित पूरे देश से लोग हमारे नए लॉन्च को देखने आए हैं।”

सरकार की ईवी नीति और खालसा ई-व्हीकल्स का योगदान

नारंग ने सरकार की ईवी नीति का जिक्र करते हुए कहा, “सरकार का पूरा जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए यह कदम बहुत जरूरी है। हम भी इसी दिशा में अपने प्रयास तेज कर रहे हैं। युवा नेतृत्व और आक्रामक रणनीति के साथ, हमारा उद्देश्य देश को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ले जाना है।”

ईवी एक्सपो 2024 न केवल उद्योग के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, बल्कि यह पर्यावरणीय बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। इस एक्सपो के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण और इलेक्ट्रिक वाहनों के उज्जवल भविष्य को लेकर नई उम्मीदें जताई जा रही हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।