प्रसिद्ध कवि एवं प्रखर वक्ता डॉ कुमार विश्वास के बयान पर भड़की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 दिसंबर 2024): सुप्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। मेरठ महोत्सव के कवि सम्मेलन में उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, “अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।”

उनकी इस टिप्पणी को अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के अंतरधार्मिक विवाह से जोड़कर देखा जा रहा है। कुमार विश्वास ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान ने न केवल श्रोताओं में हलचल मचाई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की कड़ी आलोचना

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि डॉ. कुमार विश्वास ने महिलाओं और उनके अधिकारों को लेकर अपनी संकीर्ण सोच उजागर कर दी है। उन्होंने कहा, “क्या एक लड़की कोई वस्तु है जिसे कोई कहीं से उठा ले जाएगा? यह सोच न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक है।”

उन्होंने आगे कहा कि विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, प्रेम और आपसी विश्वास पर आधारित होती है। सुप्रिया ने यह भी जोड़ा कि “2024 के भारत में यदि एक लड़की अपनी मर्जी से शादी करती है, तो यह उसकी परवरिश पर सवाल उठाने का मुद्दा नहीं होना चाहिए।”

सोनाक्षी सिन्हा के समर्थन में बयान

सुप्रिया श्रीनेत ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा का पक्ष लेते हुए कहा कि कुमार विश्वास का बयान उनके कद को छोटा करता है। उन्होंने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर कुमार विश्वास ने वास्तव में रामायण का अध्ययन किया होता, तो वे उसमें अंकित प्रेम और परस्पर सम्मान को समझते।

सोशल मीडिया पर विवाद

कुमार विश्वास के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इसे “सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया बयान” कहा, तो कुछ ने इसे महिलाओं के प्रति उनकी सोच को दर्शाने वाला करार दिया।

कवि सम्मेलन की झलकियां

हालांकि, कवि सम्मेलन में हास्य, रोमांस और देशभक्ति का संगम देखने को मिला। डॉ. कुमार विश्वास की प्रसिद्ध कविताएं “कोई दीवाना कहता है” और “जो धरती से अंबर जोड़े” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। हास्य कवि सुदीप भोला और कवयित्री कविता तिवारी ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब सराहना बटोरी।

क्षमा मांगने की मांग

सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “दो मिनट की तालियां तो उन्हें मिल गईं, लेकिन उनका कद और गिर गया है।”

कवि सम्मेलन में दिए गए इस बयान ने जहां साहित्य प्रेमियों को झकझोर दिया है, वहीं यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एक प्रतिष्ठित कवि से इस प्रकार की टिप्पणियों की उम्मीद की जा सकती है?।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।