पुलिस हिरासत में प्रताड़ना के बाद संविदा कर्मचारी की आत्महत्या, NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18/07/2025): दिल्ली के द्वारका नॉर्थ (Dwarka North) थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित रूप से पुलिस प्रताड़ना से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना 11 जुलाई 2025 की है और अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दो सप्ताह के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक युवक नांगली विहार का निवासी था और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP यूनिवर्सिटी) में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। 10 जुलाई को उसे एक महिला सुपरवाइजर की ओर से चोरी की शिकायत के सिलसिले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। हिरासत के दौरान युवक को कथित रूप से शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसे बिजली के झटके दिए गए जिससे उसके कान में सूजन आ गई थी।

परिजनों के अनुसार, प्रताड़ना से पीड़ित युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदिरा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अगले ही दिन, 11 जुलाई को वह अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें संभवतः प्रताड़ना और मानसिक तनाव का जिक्र है।

एनएचआरसी ने टिप्पणी की है कि यदि मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित तथ्य सही पाए जाते हैं, तो यह मामला मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की ओर इशारा करता है। आयोग ने दिल्ली पुलिस की भूमिका की जांच और पीड़ित के साथ हुई कथित अमानवीयता पर विस्तृत जानकारी मांगी है।

यह मामला एक बार फिर पुलिस कस्टडी में आम नागरिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर सवाल खड़ा करता है। मामले को लेकर अब सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में भी चिंता की लहर देखी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।