AAP पर घोटालों की नई मार: अस्पताल, CCTV और शेल्टर होम में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (18/07/2025): दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता से विदाई के बाद भी मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप सरकार के कार्यकाल में सामने आए तीन बड़े कथित घोटालों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किए हैं। ये मामले अस्पताल निर्माण, सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट और दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डूसिब) से संबंधित हैं, जिनकी पहले से सीबीआई और दिल्ली एसीबी जांच कर रही थी।
ईडी की ताजा कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और आप के कई बड़े नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
1. अस्पताल निर्माण में 5,590 करोड़ की कथित अनियमितता
सबसे बड़ा मामला अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ा है, जिसमें लगभग 5,590 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। 2018-19 में आप सरकार ने 24 नए अस्पतालों के निर्माण की घोषणा की थी, जिनमें से सात ICU अस्पताल छह महीनों में बनने थे। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है। अब तक 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, पर आधे से कम निर्माण ही पूरा हो पाया है। लोकनायक अस्पताल में बनने वाला 22 मंजिला टावर भी 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ का हो गया। इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
2. सीसीटीवी प्रोजेक्ट में 571 करोड़ की हेराफेरी
दूसरा मामला 2019 में शुरू हुए सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट का है, जिसमें 571 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इस योजना के तहत दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख कैमरे लगाने की बात थी और BEL को इसका ठेका दिया गया। समय पर काम पूरा न करने पर BEL पर 17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे बाद में कथित तौर पर बिना कारण माफ कर दिया गया। आरोप है कि BEL के ठेकेदारों ने इसके बदले लगभग 7 करोड़ रुपये की रिश्वत पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दी।
3. डूसिब में फर्जी एफडीआर और ‘घोस्ट वर्कर’ घोटाला
तीसरे मामले में डूसिब के तहत शेल्टर होम निर्माण, फर्जी सड़क निर्माण और नकली एफडीआर के जरिए लगभग 250 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। पटेल नगर में बिना किसी निर्माण के 15 लाख रुपये की सड़क का बिल पास कराया गया। लॉकडाउन के दौरान ‘घोस्ट वर्कर’ के नाम पर फर्जी सैलरी निकालकर नेताओं तक कमीशन पहुंचाया गया। साथ ही, डूसिब में 207 करोड़ की फर्जी एफडीआर दिखाकर रकम निकालने की बात सामने आई है।
जांच तेज, आप नेताओं पर बढ़ा शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, ईडी जल्द ही कई आप नेताओं को समन भेज सकती है और छापेमारी की कार्रवाई भी हो सकती है। सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज समेत कई अफसरों और ठेकेदारों की भूमिका जांच के दायरे में है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद जांच एजेंसियों की सक्रियता बढ़ी है और इसे ‘आप’ के खिलाफ एक बड़े राजनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई केवल सबूतों के आधार पर की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।