दिल्ली मेट्रो में ‘गद्दीबाज’ गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17/07/2025): दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एक शातिर ‘गद्दीबाज गैंग’ का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल, डेबिट/क्रेडिट कार्ड चुराकर हजारों की ठगी को अंजाम देते थे।

पुलिस के अनुसार, 06 जुलाई 2025 को एक शिकायतकर्ता विपिन द्वारा दर्ज की गई ई-एफआईआर में बताया गया कि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर उनके दो मोबाइल फोन (वनप्लस और रियलमी), दो डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड और ₹50,000 नकद चोरी हो गए। इसके बाद कार्ड से ₹94,000 और निकाल लिए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशिक उर्फ कोबरा (23), इरफान उर्फ आलू (22) और तौहीद उर्फ मधु (20) के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के बवाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं।

जांच टीम ने मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज और फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा। पहले तौहीद को गिरफ्तार कर एक मोबाइल और ₹3000 नकद बरामद किया गया। बाद में रिमांड के दौरान दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया और उनसे बाकी ठगी की रकम और चोरी किए गए कार्ड बरामद किए गए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।