नोएडा में बिखरा उत्तराखंड की संस्कृति का रंग: 14वें महाकौथिग में उमड़ा जनसैलाब
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 दिसंबर 2024): नोएडा स्टेडियम में 14वें उत्तराखंड महाकौथिग का दूसरा दिन उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन लेकर आया। रविवार की छुट्टी के कारण यहां प्रवासी उत्तराखंडियों का भारी जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही मेले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, जो शाम तक पूरे स्टेडियम को खचाखच भर चुकी थी।

दिन का शुभारंभ मेजर जनरल (से.नि.) गोपाल के. थपलियाल, कुलपति, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकौथिग आयोजन की सराहना करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। सुबह के सत्र में उत्तराखंड लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 28 महिला मंडलों ने पहाड़ी लोक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक स्वर कोकिला कल्पना चौहान, मुकेश बिष्ट और पूजा आर्य थे। प्रतियोगिता में वेस्ट विनोद नगर की तांदी ग्रुप टीम ने पहला स्थान हासिल किया, भगवती आर्ट ग्रुप दूसरे और पूर्वांचल ग्रुप तीसरे स्थान पर रही।

लोक गायन ने जीता दिल
शाम का सत्र उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक रोहित चौहान, दीपा पंत और कैलाश कुमार के नाम रहा। उन्होंने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस सत्र का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और लेयों फिल्म्स के निदेशक दीप चंद ने किया। मंत्री सुबोध उनियाल ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों का आकर्षण
मेले में 145 स्टॉल लगाए गए, जिनमें पहाड़ी उत्पाद, आभूषण, पोशाकें और खानपान की वस्तुएं शामिल थीं। झंगोरे की खीर, मंडवे की रोटी, घर्या चावल का भात और तोर की दाल जैसे पारंपरिक व्यंजनों ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
सम्मान और योगदान
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गिरीश वैष्णव को ‘उत्तराखंड रत्न’ से सम्मानित किया गया। महाकौथिग की सफल आयोजन टीम में राजेन्द्र चौहान, कल्पना चौहान, आदित्य घिल्डियाल, हरीश असवाल, उदय ममगाई राठी, लक्ष्मण सिंह रावत और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

महाकौथिग में मंच संचालन हरेन्द्र शर्मा और आयुषी जुयाल ने किया, जबकि व्यवस्थापक और सुरक्षा टीम ने आयोजन को सुव्यवस्थित बनाए रखा। इस अवसर पर हजारों दर्शक उपस्थित रहे और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का आनंद लिया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।