विकासपुरी में वाहन चोरी: 72 वर्षीय पिता और बेटा गिरफ्तार!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (15/07/2025): दिल्ली के विकासपुरी (Vikaspuri) इलाके में वाहन चोरी के एक मामले ने तब चौंकाने वाला मोड़ ले लिया जब पुलिस ने 72 वर्षीय बुज़ुर्ग और उसके बेटे को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। पश्चिमी जिला पुलिस (West District Police) ने 13 जुलाई को मोहम्मद जामिल (Mohammad Jamil) और उसके बेटे हसरत अली (Hasrat Ali) उर्फ गुड्डू को पकड़ा, जो पेशेवर वाहन चोर निकले। पुलिस को इनके पास से एक मारुति ईको वैन और चोरी गई टाटा ऐस के चार टायर बरामद हुए हैं। बताया गया कि इन दोनों ने दिल्ली में कई चोरियों को अंजाम दिया है और इस बार बुज़ुर्ग की सक्रिय भूमिका ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया।

इस केस की शुरुआत 2 जुलाई को हुई, जब विकासपुरी थाने में टाटा ऐस वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। डीसीपी विचित्र वीर (DCP Vichitra Veer) के मुताबिक, जांच की जिम्मेदारी एसएचओ राजवीर सिंह (Rajveer Singh) के नेतृत्व में एक विशेष टीम को दी गई, जिसमें एएसआई संदीप पूनिया, हेड कांस्टेबल अशोक, संदीप, राकेश, दिनेश, संजय और कांस्टेबल करमबीर शामिल थे। टीम ने तिलक नगर एसीपी की निगरानी में सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूत्रों की मदद से जांच आगे बढ़ाई और आखिरकार उत्तर प्रदेश के बागपत से आरोपी पिता-पुत्र को धर दबोचा गया।

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने मारुति ईको वैन का इस्तेमाल किया था। पकड़े जाने के बाद उनके पास से चोरी किए गए चार टायर भी बरामद किए गए हैं। हसरत अली उर्फ गुड्डू पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके पिता मोहम्मद जामिल पर भी तीन केस दर्ज हैं। जामिल की इतनी उम्र में सक्रिय आपराधिक भूमिका ने पुलिस टीम को चौंका दिया, जिसने अब उनके पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वाहन चोरी के इस सिंडिकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, चोरी की गई टाटा ऐस के बाकी हिस्सों की तलाश भी की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध में उम्र की कोई सीमा नहीं होती और पुलिस को हर स्तर पर सतर्क रहना होता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।