UPPCS परीक्षा को लेकर अधिकारी अलर्ट पर, शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 दिसंबर, 2024): गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 सुचिता और सुरक्षा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ़ हैं। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप, जनपद के सभी 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी अनियमितता को तुरंत रोकने के लिए सतर्क रहें। साथ ही, परीक्षार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी ध्यान रखा जाए।
जनपद में पहली पाली की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो चुकी है, और दूसरी पाली के लिए भी सभी तैयारियां पूरी हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा उनकी मेहनत और लगन का परिणाम साबित होगी।
डीएम के इस सक्रिय निरीक्षण और प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा केंद्रों पर माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के अंत तक इसी प्रकार की सतर्कता बरती जाएगी ताकि सभी अभ्यर्थी निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में परीक्षा दे सकें।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।