पार्कों में लगेगी हाईमास्ट लाइटें, 34 ब्लैक स्पॉट होंगे रोशन | Greater Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater NOIDA News (11/07/2025): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रिहायशी सेक्टरों के पार्क अब और अधिक रोशनी से जगमगाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater NOIDA Authority) के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने सेक्टरों के 34 पार्कों में हाईमास्ट लाइटें लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
यह योजना सेक्टर-36, 37, पाई वन व टू, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए और सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के निवासियों की मांग पर शुरू की गई है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar, CEO) ने इन सेक्टरों में अंधेरे वाले ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर वहां हाईमास्ट लाइटें लगाने के निर्देश दिए थे। ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्युत विभाग के वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज व उनकी टीम ने सर्वे कर 34 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां 16 व 12.5 मीटर ऊंचाई की हाईमास्ट एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।
प्राधिकरण के अनुसार, हाईमास्ट लाइटों की स्थापना कार्य एक से डेढ़ माह में शुरू हो जाएगा। ये लाइटें पारंपरिक फ्लड लाइटों की तुलना में अधिक रोशनी प्रदान करेंगी और कम बिजली खपत करेंगी, जिससे ऊर्जा की बचत भी होगी। आवश्यकता पड़ने पर 15 अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें लगाने की योजना भी तैयार है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि यह पहल सेक्टरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए की जा रही है, जिससे पार्कों में अंधेरे की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।