“75 पार तो संन्यास तय?”, मोहन भागवत के बयान पर AAP ने पूछा ये सवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

NEW DELHI NEWS, (11/07/2025): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) द्वारा नेताओं के लिए आयुसीमा को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने स्पष्ट रूप से कहा— “75 साल की उम्र के बाद नेताओं को रिटायर हो जाना चाहिए।”

इस बयान को आम आदमी पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। AAP के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें सवाल पूछा गया: “क्या सितंबर में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे नरेंद्र मोदी?”

पार्टी ने यह भी स्मरण कराया कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार यह मुद्दा उठाया था कि भाजपा और आरएसएस ने स्वयं एक अनौपचारिक नियम बनाया है, जिसके तहत 75 वर्ष की आयु के बाद नेताओं को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना चाहिए।

AAP ने कहा कि इसी ’75 वर्ष की मर्यादा’ के तहत भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं जैसे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को किनारे किया था। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 वर्ष के हो जाएंगे, तो यह स्वाभाविक सवाल उठता है कि क्या वह स्वयं भी इस परंपरा का पालन करेंगे?।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।