खालसा ई-व्हीकल्स ने लॉन्च की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक तिपहिया ‘लुका’, 200 किलोमीटर की रेंज | 21st EV Expo

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 दिसंबर 2024): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को प्रगति मैदान में आयोजित 21वें ईवी एक्सपो में खालसा ई-व्हीकल्स की नई रेंज का अनावरण किया। इस मौके पर कंपनी ने अपने नवीनतम हाई-स्पीड तिपहिया मॉडल एल5 ‘लुका’ का प्रदर्शन किया। यह मॉडल यात्री और माल ढुलाई दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगा।

एल5 ‘लुका’ में हाई-स्पीड लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह वाहन 11.77 किलोवाट बैटरी के साथ आता है और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी अधिकतम गति 44 किलोमीटर प्रति घंटा है। वाहन को चार-पांच घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसमें स्वचालित गियरबॉक्स भी है। कंपनी ने यात्री संस्करण के लिए इस मॉडल को जीएआरसी प्रमाणन के साथ पांच साल की बैटरी वारंटी दी है। वहीं, एल3 ई3डब्ल्यू संस्करण में तीन साल की बैटरी वारंटी के साथ आईसीएटी प्रमाणन भी शामिल है।

इस कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारत हरित परिवहन क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, जिससे पांच करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। टम्टा ने जोर देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन केवल एक परिवहन साधन नहीं हैं, बल्कि यह भारत के आत्मनिर्भर और टिकाऊ भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

खालसा ई-व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शिवम नारंग ने बताया कि कंपनी का ध्यान राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना पर केंद्रित है। यह योजना देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ ईंधन सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी के सीईओ सत्यम नारंग ने कहा, “बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहन अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि समय की आवश्यकता बन गए हैं। हमारा उद्देश्य ईवी सेक्टर में नए और टिकाऊ समाधान प्रदान करना है।”

मुजफ्फरनगर स्थित खालसा ई-व्हीकल्स पिछले एक दशक से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में अग्रणी रही है। कंपनी ने देश के 18 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और उसके पास 200 से अधिक डीलरों का मजबूत नेटवर्क है। बिहार, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख राज्यों में सात गोदाम स्थापित किए गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और उत्पादकता मिल सके।

खालसा ईवी का लक्षित बाजार शहरी यात्री, गिग इकॉनमी ड्राइवर और छोटे व्यवसायी हैं। नई रेंज के लॉन्च के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में अपनी मजबूत स्थिति को और सशक्त बनाने की तैयारी कर रही है।खालसा ई-व्हीकल्स ने लॉन्च की हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक तिपहिया ‘लुका’, 200 किलोमीटर की रेंज तय करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।