दिल्ली में नामों की सियासत गरमाई, शकूरबस्ती को ‘जय श्रीरामपुरम’ बनाने की मांग!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (08/07/2025): राजधानी दिल्ली में विधानसभा क्षेत्रों के नाम बदलने की राजनीति एक बार फिर तेज़ हो गई है। शकूरबस्ती से भाजपा विधायक करनैल सिंह (BJP MLA Karnail Singh) ने इस क्षेत्र का नाम बदलकर ‘जय श्रीरामपुरम’ रखने की मांग उठाई है। विधायक का दावा है कि यह नाम इलाके की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को सम्मान देगा। उन्होंने इस प्रस्ताव को लेकर आरडब्ल्यूए (RWA) के बीच समर्थन जुटाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। खबर है कि कई स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए सदस्यों ने इस मांग के समर्थन में लिखित रूप से सहमति भी दी है।

दिल्ली में नाम बदलने की यह मांग कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम ‘शिव विहार’ करने का प्रस्ताव रखा था, हालांकि बाद में विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने वह प्रस्ताव वापस ले लिया था। अब वे मानसून सत्र में दोबारा इस प्रस्ताव को लाने की तैयारी में हैं। इसी तरह, विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ और अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर को ‘माधवपुरम’ नाम देने की मांग की है।

भाजपा विधायकों का तर्क है कि ये नाम बदलाव सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक भावनाओं से जुड़े हैं, लेकिन विपक्ष और कुछ सामाजिक संगठनों का मानना है कि यह सब एक राजनीतिक एजेंडा है। आलोचकों का कहना है कि दिल्ली में जल संकट, बिजली कटौती, ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी असली समस्याओं की अनदेखी कर नाम बदलने जैसे प्रतीकात्मक मुद्दों को तूल दिया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सिर्फ नाम बदलने से किसी इलाके की हालत सुधर जाएगी?

कानूनी रूप से देखें तो किसी क्षेत्र का नाम बदलना आसान नहीं होता। इसके लिए सिर्फ विधायक की मांग काफी नहीं होती, बल्कि राज्य सरकार, नगर निगम, केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार की औपचारिक मंज़ूरी ज़रूरी होती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये मांगें केवल सियासी बयानबाज़ी तक सीमित रहेंगी या फिर वास्तव में इनमें कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। फिलहाल शकूरबस्ती को ‘जय श्रीरामपुरम’ बनाने की मांग ने दिल्ली की सियासत में एक बार फिर ‘नामों की जंग’ को ज़ोर पकड़वा दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।