डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने अर्पित किया श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी रहे शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (6 जुलाई 2025): भारतीय जनता पार्टी (BJP) दनकौर मंडल की ओर से रविवार को सलारपुर गांव में भारत माता के सच्चे सपूत और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mukherjee) की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह आयोजन स्थानीय भाजपा नेता सुभाष नागर के निवास स्थान पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिदास शर्मा ने निभाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और उनके योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका सपना था कि देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान हो, जिसे आज साकार होते हुए हम देख रहे हैं।

पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपने को पूरा किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे भी राष्ट्र निर्माण में अपने कर्तव्यों को समझें और संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मांगेराम ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार की योजनाएं ज़मीन स्तर तक पहुँच रही हैं, और आम जनता को उनका प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें हरपाल सिंह, अमित नागर, प्रताप नागर, श्रीपाल सिंह, नानक शर्मा, लता बंसल, राजमल बीडीएस, करण सिंह, संतराम नेताजी, लीलू नागर और करतार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

इसके अतिरिक्त रामपाल नागर, हरिदत्त शर्मा, प्रमोद नागर, किरणपाल, सतीश नागर, मुकेश नागर और सुनील भाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् (Vande Mataram) के नारों के साथ किया गया। सभी ने संकल्प लिया कि वे डॉ. मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाएंगे और राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।