शारदा विश्वविद्यालय व न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच हुआ समझौता
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20/12/2024): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के शारदा स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (एसएसएमएफई) और न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ । इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों के कौशल और विकास को बढ़ावा देना है। इस माध्यम से मीडिया अध्ययन में अकादमिक उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोलेगा।
शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि यह समझौता हमारे छात्रों को उद्योग की वास्तविकता को समझने और उसमें अपने कदम जमाने में मदद करेगा। यह समझौता विश्वविद्यालय की शिक्षा के व्यावसायिक दृष्टिकोण को और अधिक मजबूत करेगी।
न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन गौड़ ने इस मौके कहा कि एमओयू साइन करने का उद्देश्य केवल शैक्षिक कार्यक्रमों को सशक्त करना नहीं है, बल्कि यह मीडिया उद्योग और शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे।
शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन डॉ रितु सूद ने कहा कि एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप देना है। जिसका उद्देश्य पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में पेशेवर जुड़ाव, प्रशिक्षण और उद्योग-संरेखित शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के सीखने के अनुभवों को समृद्ध करना है। शैक्षणिक शिक्षा और पेशेवर मांगो के बीच अंतर को पाटते हुए छात्रों को इंटर्नशिप, व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग प्रथाओं से सीधे संपर्क प्रदान करने के लिए एक मंच स्थापित करना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।