नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने “आपकी उतरन, किसी की जरूरत” अभियान की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (01 दिसंबर 2024): नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने आज 1 दिसंबर को अपनी मुहिम “आपकी उतरन, किसी की जरूरत” के अंतर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में पहला नेकी का डब्बा लगाकर 101 दिनों के अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य 51,000 से अधिक कपड़े इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाना है।

यह पहल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटी में विस्तारित की जाएगी, जहां ऐसे डब्बे लगाए जाएंगे। इकट्ठे किए गए कपड़े स्थानीय वॉलिंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाए जाएंगे। प्रत्येक सोसाइटी से दो या अधिक वॉलिंटियर्स इस पहल में योगदान देंगे और डब्बों की नियमित देखरेख करेंगे।

पिछले वर्षों की तरह, इस साल भी हर सप्ताह कपड़ों की सोर्सिंग की जाएगी। वॉलिंटियर्स इन कपड़ों को जरूरतमंदों के पास ले जाकर उनके जीवन में गर्माहट और सहारा लाने का काम करेंगे।

फाउंडेशन का योगदान और उद्देश्य:

नेकी का डब्बा फाउंडेशन एक शून्य निधि पहल है, जो समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए कपड़े, किताबें, और बर्तन जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित करता है। फाउंडेशन की मुख्य सदस्य सावित्री चौधरी ने बताया कि नवंबर से यह अभियान विशेष रूप से गर्म कपड़ों को वितरित करने पर केंद्रित है, ताकि ठंड के मौसम में अधिक से अधिक लोगों को मदद मिल सके।

आज के कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य उर्वशी मसंद, संगीता, रजत अग्रवाल, और कमल किशोर उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख उपस्थित सदस्यों में गिरीश शुक्ला, वर्णिका शुक्ला, और सावित्री चौधरी शामिल थे।

यह अभियान समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।