छोटे-छोटे टास्क के बहाने बड़ा साइबर फ्रॉड! दिल्ली पुलिस ने रेड के बाद गिरोह का किया पर्दाफाश
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (28 जून 2025): दिल्ली पुलिस की साइबर थाना उत्तर जिला की टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भोले-भाले लोगों को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगते थे। कार्रवाई की शुरुआत एक फैशन डिजाइनिंग छात्रा की शिकायत से हुई थी, जिसे ₹90,800 की ठगी का शिकार बनाया गया था।
छात्रा को व्हाट्सएप पर होटल-रेस्टोरेंट की रेटिंग देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरू में उसे कुछ रकम मिली, फिर उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करने को कहा गया। एक के बाद एक ₹5000, ₹25,900 और फिर ₹59,900 जमा करवाकर कुल ₹90,800 ऐंठ लिए गए। जब और पैसे मांगे जाने लगे, तो पीड़िता को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर साइबर थाना उत्तर में मामला दर्ज हुआ और एक विशेष टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व SI अरविंद यादव कर रहे थे। टीम में HC मोहित, HC हिमांशु और HC विनीत भी शामिल रहे। इंस्पेक्टर रोहित गहलोत और ACP रतन पाल के मार्गदर्शन में तीन दिन तक लगातार 1800 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हरियाणा और राजस्थान में रेड की गई।
पहली कार्रवाई 20 जून को सोनीपत (हरियाणा) में की गई, जहां से अंशुल कुमार (20) और संदीप (19) को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने बैंक अकाउंट्स को बेच दिया था। फिर 22 जून को जोधपुर (राजस्थान) के इंद्रा कॉलोनी में रेड कर राजेंद्र उर्फ राजू (23) और रवींद्र बेड़ा उर्फ राकेश (20) को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी टेलीग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से अकाउंट खरीदते थे और उन्हें साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करते थे। जोधपुर में बुलाकर अकाउंट होल्डर्स से किट और मोबाइल लेकर ठगी का नेटवर्क चलाया जाता था। ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी USDT में बदला जाता था और सभी चैट्स को तुरंत डिलीट कर दिया जाता था।
अब तक पुलिस ने आरोपियों से 04 मोबाइल फोन, 05 सिम कार्ड और 02 पासबुक बरामद की हैं। ₹30,000 की राशि फ्रीज कर दी गई है और इन खातों से जुड़ी 15 अन्य शिकायतें भी NCRP पोर्टल पर दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. अंशुल कुमार – निवासी सेक्टर 23, सोनीपत, हरियाणा (20 वर्ष)
2. संदीप – निवासी सेक्टर 23, सोनीपत, हरियाणा (19 वर्ष)
3. राजेंद्र उर्फ राजू – निवासी नोखड़ा भटियार, फलोदी, राजस्थान (23 वर्ष)
4. रवींद्र बेड़ा उर्फ राकेश – निवासी महादेव नगर, बनाड़ रोड, जोधपुर, राजस्थान (20 वर्ष)
फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।