विश्व योग दिवस पर Sharda University में ‘योगोत्सव 2025’ का भव्य आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 जून 2025): ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय एवं शारदा केयर – हेल्थ सिटी हॉस्पिटल (Sharda Care- Health City Hospital) ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य में भव्य ‘योगोत्सव 2025’ का आयोजन किया। विश्वविद्यालय परिसर के नॉलेज पार्क में आयोजित इस योग महोत्सव में करीब 1500 छात्र (Students), फैकल्टी सदस्य (Faculty Members), स्वास्थ्यकर्मी (Health Workers) और विदेशी छात्र-छात्राएं (Foreign Students) शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल (Common yoga protocol) के अभ्यास से हुई, जिसका संचालन शारदा केयर के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। इसके साथ ही, विविध योग क्रियाओं (Yoga Kriya), व्याख्यान (Lecture), और चेयर योग सेशन (Chair Yoga Session) का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेशी विद्यार्थियों और नर्सिंग स्टाफ की भागीदारी ने आयोजन को और भी विविधता और वैश्विकता प्रदान की।

शारदा केयर – हेल्थ सिटी और शारदा अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) ऋषभ गुप्ता ने बताया कि योग सिर्फ एक अभ्यास नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। उन्होंने कहा कि योगोत्सव के माध्यम से लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (Physical and Mental Health) के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। भविष्य में भी इस प्रकार की योग संबंधी गतिविधियाँ विश्वविद्यालय में नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Free Health Testing Camp) का भी आयोजन किया गया, जिसमें बीपी (BP), शुगर (Sugar), बीएमआई (BMI) की जांच के साथ-साथ डिजिटल हेल्थ कूपन (Digital Health Coupon) वितरित किए गए। यह पहल शारदा विश्वविद्यालय की निवारक स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) डॉ. सिबाराम खारा ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, योग न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन को सुदृढ़ करता है, बल्कि यह मानव और प्रकृति के बीच गहरे संबंध को भी प्रोत्साहित करता है। आज के व्यस्त जीवन में योग एक आवश्यक साधन (Necessary Means) बन गया है जो लोगों को मध्यस्थता (Arbitration), अनुशासन (Discipline) और आत्मचिंतन (Introspection) की ओर प्रेरित करता है।

इस योगोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण जैसे डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार, डॉ. अन्विति गुप्ता, डॉ. मोहित साहनी, डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार, और छात्र कल्याण विभाग के (Dean)डॉ. प्रमोद सहित सभी विभागों के प्रमुख (HOD) उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित यह आयोजन न केवल एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम (Health Awareness Program) रहा, बल्कि इसने वैश्विक समन्वय (Global Coordination), सांस्कृतिक एकता (Cultural Unity) और समग्र स्वास्थ्य के प्रति समाज की प्रतिबद्धता (Dedication) को भी उजागर किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।