सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से अंबेडकर नगर तक विकास कार्यों का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जून 2025): मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने आज शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा पॉलिटेक्निक, पीतमपुरा से लेकर अंबेडकर नगर के रैन बसेरा तक चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का दौरा किया और कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन समस्याओं की पहचान की जो वर्षों से अनदेखी पड़ी थीं, और आज उनके स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता अब केवल घोषणाओं में नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर बदलाव में है।
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने दौरे के दौरान ₹17 लाख और ₹27 लाख की लागत से दो नए पम्प हाउस का उद्घाटन किया, जो क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पम्प हाउस तकनीकी रूप से आधुनिक होंगे और बरसात के मौसम में जल निकासी को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा हैदरपुर गांव में नाले, सीवर और सड़क निर्माण जैसे बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के हर कोने में समान रूप से विकास पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में विकास अब केवल योजनाओं की फाइलों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर नागरिक के जीवन में प्रत्यक्ष बदलाव लाना हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि ‘विकास’ का अर्थ अब केवल बड़ी इमारतें या फ्लाईओवर नहीं, बल्कि हर गली, हर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सहूलियत और सम्मानजनक जीवन देना है। रेखा गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा कि दिल्ली को अब सुंदर, सुव्यवस्थित और सुविधासम्पन्न राजधानी के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।