बाबा साहब का अपमान: भाजपा मुख्यालय पर “आप” का विरोध प्रदर्शन, अमित शाह से माफी की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (18 दिसंबर 2024): गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता “बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाते हुए भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च कर रहे थे।

क्या था मामला?

मंगलवार को संसद में अमित शाह ने कहा था, “अंबेडकर-अंबेडकर करने से कुछ नहीं होगा, भगवान का भजन करो, तो स्वर्ग मिलेगा।” इस बयान को लेकर केजरीवाल ने कहा कि यह करोड़ों दलितों, वंचितों और शोषितों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा, “बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सबको जीने का अधिकार दिया। अमित शाह के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा संविधान और बाबा साहब के खिलाफ है।”

 

केजरीवाल का भाजपा पर हमला

केजरीवाल ने कहा, “अगर भाजपा को बाबा साहब के नाम से आपत्ति है, तो सत्ता छोड़ दें। बाबा साहब का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हम इसे पूरे देश में लेकर जाएंगे और जनता को भाजपा की सच्चाई बताएंगे।”

प्रदर्शनकारियों को रोका गया

केजरीवाल और “आप” के अन्य नेता जैसे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज पैदल भाजपा मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया, जिसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और वहीं विरोध प्रदर्शन करने लगे।

वीडियो शेयर कर साधा निशाना

केजरीवाल ने अमित शाह के बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा, “देखिए, अमित शाह बाबा साहब का मजाक उड़ा रहे हैं। जो बाबा साहब से करें प्यार, वो भाजपा को करे इनकार।” उन्होंने पीएम मोदी से भी पूछा कि क्या वह इस बयान का समर्थन करते हैं।

सड़क पर गूंजा “जय भीम” और “आंबेडकर-आंबेडकर” का नारा

प्रदर्शन के दौरान “जय भीम” और “आंबेडकर-आंबेडकर” के नारे लगाए गए। “आप” नेताओं ने ऐलान किया कि बाबा साहब के अपमान के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।