गलत खाते में ट्रांसफर हुई ₹2.14 लाख की रकम साइबर टीम की मुस्तैदी से लौटाई गई
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (4 जून 2025): थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले करन प्रताप सिसोदिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई, जब उनकी गलती से RTGS के माध्यम से दूसरे खाते में भेजी गई ₹2,14,000 की रकम साइबर सैल की त्वरित और सटीक कार्रवाई से उन्हें वापस मिल गई। मामला उस समय बिगड़ा जब गलत खाते में गई राशि को प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और उसे कई अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया।
आवेदक करन प्रताप सिसोदिया ने दादरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना दादरी के अंतर्गत कार्यरत साइबर सैल ने बिना देरी किए संबंधित बैंकों से संपर्क साधा और तत्काल प्रभाव से उन खातों को फ्रीज कर दिया जिनमें धनराशि ट्रांसफर की गई थी। इस सतर्कता के चलते राशि की आगे कोई हेराफेरी नहीं हो सकी।
साइबर टीम और बैंकों की आपसी समन्वय और निगरानी के कारण कुछ ही समय में ₹2.14 लाख की पूरी रकम को सुरक्षित रूप से आवेदक के मूल खाते में वापस करवा दिया गया। यह कार्रवाई साइबर सैल की मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का उदाहरण मानी जा रही है।
अपनी धनराशि को वापस पाकर करन प्रताप सिसोदिया ने थाना दादरी पुलिस और विशेष रूप से साइबर सैल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदार प्रयासों के कारण उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल पाई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।