ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार की पहली मंत्रिपरिषद बैठक, पीएम ने मंत्रियों को दिए विशेष निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (04 जून 2025): नई दिल्ली में बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मोदी सरकार की पहली औपचारिक मंत्रिपरिषद बैठक मानी जा रही है। सुषमा स्वराज भवन में शाम करीब पांच बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसलों की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि यह ऐसे समय पर हो रही है जब मोदी सरकार के केंद्र में 11 साल और तीसरे कार्यकाल को एक साल पूरे हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को लेकर विस्तृत प्रजेंटेशन दें। साथ ही पिछले 11 वर्षों के दौरान किए गए कार्यों की प्रगति और प्रभाव का भी आंकलन हो। बताया जा रहा है कि जल शक्ति मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालय अपने कार्यों का विस्तृत ब्यौरा इस बैठक में प्रस्तुत करेंगे। मोदी सरकार इस दौरान यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि मंत्रालयों की उपलब्धियां जनसामान्य तक पहुंचें और इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से एक बुकलेट तैयार की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार के सभी मंत्री जनता के बीच जाकर पिछले 11 वर्षों में किए गए विकास कार्यों और योजनाओं को साझा करें। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इन उपलब्धियों को सक्रिय रूप से प्रसारित करने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालयों द्वारा भेजी गई रिपोर्टों के आधार पर तैयार की गई बुकलेट को देशव्यापी अभियान के तहत जनता के बीच वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि उनकी प्रतिक्रियाओं को भी नीति निर्माण में शामिल किया जा सके।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। पीएम मोदी ने मंत्रियों से आग्रह किया है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर सोच-समझकर बयान दें ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति दोनों के दृष्टिकोण से संतुलन बना रहे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक और आंतरिक दोनों मोर्चों पर भारत की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है, और सरकार चाहती है कि मंत्रीगण भी इस दिशा में अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।
इसके अलावा बैठक में आने वाले प्रमुख राष्ट्रीय अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें 5 जून को पर्यावरण दिवस, 9 जून को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होना, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 25 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने जैसी तिथियां शामिल हैं। इन अवसरों पर होने वाले आयोजनों और सरकार की रणनीति को लेकर मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। यह बैठक एक ओर जहां सरकार के कामकाज की समीक्षा का अवसर होगी, वहीं यह भविष्य की रणनीतियों की रूपरेखा तय करने का भी मंच बनेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।