भाजपा – जदयू की सरकार में अपराधियों को संरक्षण: अलका लांबा | कांग्रेस का जोरदार हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (02 जून, 2025): देश में महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और भाजपा शासित राज्य सरकारों पर जोरदार हमला बोला है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कहा कि “डबल इंजन” सरकारें बेटियों की सुरक्षा में पूरी तरह विफल हैं।

अलका लांबा ने बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और इलाज में देरी से हुई मौत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा शासन में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि 2022 में 18,000 दुष्कर्म मामलों में केवल 5,000 में ही सजा हो सकी, जबकि अधिकांश आरोपी छूट गए। लांबा ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोगों को “भाजपा की कठपुतलियां” बताया और वन स्टॉप सेंटर्स की विफलता की ओर भी इशारा किया।

बृजभूषण शरण सिंह मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए और पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी “मन की बात” में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर कब बोलेंगे।

वहीं गरिमा मेहरा दसौनी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अदालत के फैसले का स्वागत करती है, लेकिन साक्ष्य नष्ट किए जाने के चलते यह न्याय अधूरा है। उन्होंने पूछा कि अंकिता की चैट में जिस “VIP” का जिक्र है, वह कौन है, और अब तक उसका नाम क्यों नहीं उजागर हुआ।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।