AIIMS की फिजियोथैरेपिस्ट को शादी का झांसा देकर बनाया शिकार, 20 लाख की ठगी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02 जून 2025): दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाली AIIMS की एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला के साथ 20 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात एक युवक से मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी, जिसने खुद को विदेश में काम करने वाला बताया। युवक ने भरोसे में लेकर शादी का प्रस्ताव रखा और फिर अलग-अलग बहानों से उससे मोटी रकम वसूलनी शुरू कर दी। शुरू में पीड़िता को सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन बाद में ठगी का अंदेशा होते ही उसने पुलिस को सूचना दी।

शादी का झांसा देकर जालसाज ने कभी गिफ्ट भेजने का शुल्क, कभी इमीग्रेशन कागज़ात और कभी हेल्थ इंश्योरेंस जैसे बहानों से पैसे मंगवाए। आरोपी ने इतने पेशेवर ढंग से बातचीत की कि पीड़िता को विश्वास हो गया कि वह वास्तव में विदेश से भारत आकर शादी करने वाला है। धीरे-धीरे कर के उसने कुल 20 लाख रुपये ठग लिए। जब पैसे देने के बाद भी वह युवक भारत नहीं आया और संपर्क साधना बंद कर दिया, तब पीड़िता को ठगी का पूरा एहसास हुआ।

पीड़िता ने तुरंत ही रोहिणी साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर और बैंक खातों के ज़रिए ठगी हुई, वे फर्जी आईडी पर लिए गए थे। फिलहाल पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और मनी ट्रेल की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह कोई अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह तो नहीं है, जो शादी का झांसा देकर ठगी को अंजाम देता है।

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और लोग ऑनलाइन रिश्तों में बहुत जल्दी भरोसा कर बैठते हैं। मेट्रोमोनियल वेबसाइटों पर बढ़ते साइबर क्राइम के चलते पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने दोबारा सलाह जारी की है कि कोई भी वित्तीय लेन-देन या निजी जानकारी साझा करने से पहले व्यक्ति की पूरी तरह से सत्यता जांच लें। यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन रिश्तों की असलियत को लेकर बड़ा सबक बन गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।