प्रतिभाओं को सलाम: वैश्य समाज ने मेधावी छात्रों का किया सम्मान
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (02 जून 2025):
श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा आज सोमवार को स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में “प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने वर्ष 2025 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं।
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम समिति द्वारा नवनिर्मित अग्रसेन भवन में आयोजित पहला सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रम था, जो पूरी तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समर्पित था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुल 45 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के संरक्षक मनोज गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि बच्चों के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी और अन्य अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को पारिवारिक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर सम्मान प्राप्त करने की खुशी देखते ही बन रही थी। साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सामाजिक ज्ञान और समग्र विकास के अन्य पहलुओं पर ध्यान देने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता डॉ. तेजेन्द्र सिंह ने छात्रों को जीवन की चुनौतियों से न घबराकर उनका सामना करने और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन उन पर विजय पाकर ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है।
मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में समिति के कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें ओमप्रकाश अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, लाला विजय, राजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, बृजमोहन गोयल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आलोक गुप्ता, अरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता, गिरीश जिंदल, नितिन बंसल, अशोक अग्रवाल, रवि बंसल, डी. पी. गोयल, रिंकू अग्रवाल, गौरव गोयल, अनिल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो से हुआ, जिसमें बच्चों और अभिभावकों की खुशी साफ झलक रही थी। वैश्य समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा के महत्व और बच्चों के उत्साहवर्धन की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।