अब चुप नहीं रहेंगे: 14th Avenue के सैकड़ों निवासियों ने गौर मैनेजमेंट को दी चेतावनी!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 जून, 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 स्थित 14th Avenue सोसाइटी रविवार को सैकड़ों आवाज़ों से गूंज उठी, जब मेंटेनेंस और सुरक्षा की लचर व्यवस्था के खिलाफ नाराज़ निवासियों ने एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया। यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक रहा, लेकिन इसकी गूंज स्पष्ट थी “अब चुप नहीं बैठेंगे।”

रैली में पुरुषों, महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया। हाथों में तख्तियाँ, चेहरे पर संकल्प और दिलों में सुरक्षा, स्वच्छता और गरिमामय जीवन की माँगें थीं। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और अब बर्दाश्त की सीमा पार हो चुकी है।

निवासियों ने आरोप लगाया कि पूरी स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क अदा करने के बावजूद रजिस्ट्री प्रक्रिया में जानबूझकर देरी की जा रही है। वहीं, I टॉवर के नीचे स्थित कूड़े घर से फैली बदबू H, I और J टावरों के निवासियों के लिए जीना मुश्किल बना रही है। यह स्थिति ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि यह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के आदेशों की भी सीधी अवहेलना है।

रैली में शामिल लोगों ने गौर मैनेजमेंट और GNIDA की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। साथ ही यह भी माँग की कि सोसाइटी में आवारा पशुओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, विज़िटर और डिलीवरी स्टाफ की एंट्री पर कड़ा वेरिफिकेशन हो और अनाधिकृत वाहनों पर पाबंदी लगे।

रैली के अंत में निवासियों ने गौर मैनेजमेंट से अनुरोध किया कि अगले सप्ताहांत में एक खुली बैठक आयोजित की जाए, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हों और सभी समस्याओं को सुनते हुए समाधान की समयसीमा तय की जाए। बैठक की सूचना NBH एप के माध्यम से दी जाए ताकि सभी निवासियों को जानकारी मिल सके।

इस शांत लेकिन सशक्त प्रदर्शन में हर्ष आहूजा, सौरभ, जीतू, दीक्षांत, अंजली मीणा, आर के माथुर, डॉ मनीष मिश्रा, विपुल, राजेन्द्र काजू, ए के सिन्हा समेत दर्जनों सक्रिय निवासी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह साफ़ किया कि यह आंदोलन एक शुरुआत है और अगर समस्याएं नहीं सुलझीं तो आवाज़ और तेज़ होगी।

14th Avenue के निवासियों ने जो चेतावनी दी है, वह सिर्फ एक सोसाइटी की नहीं, बल्कि हर उस मध्यमवर्गीय परिवार की है जो अपने हक़ की बुनियादी सुविधाओं के लिए आवाज़ उठाने को मजबूर है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।