बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी सहित अन्य पर सेबी की बड़ी कार्रवाई, क्या है पूरा मामला?

टेन न्यूज नेटवर्क

मुंबई (30 मई 2025): भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) से जुड़ी एक सुनियोजित शेयर हेरफेर योजना का खुलासा किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत कई प्रमुख नाम सामने आए हैं। इस योजना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, विशेष रूप से YouTube (यूट्यूब) और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से फैलाया गया, जिसमें निवेशकों को गुमराह करने के लिए झूठी और भ्रामक जानकारी का सहारा लिया गया।

सेबी की जांच में सामने आया कि एक संगठित समूह ने साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर की कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के लिए “द एडवाइजर” और “मनीवाइज” जैसे लोकप्रिय YouTube चैनलों पर फर्जी वीडियो अपलोड किए। इन वीडियो में दावा किया गया कि कंपनी के पास 5जी लाइसेंस है, अडाणी समूह उसे अधिग्रहित करने वाला है और कंपनी ने एक अमेरिकी फर्म के साथ 1,100 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इन झूठे दावों ने लाखों निवेशकों को आकर्षित किया और शेयर की कीमतों में अस्वाभाविक तेजी देखी गई।

सेबी के अनुसार, यह तेजी एक सोची-समझी और कॉर्डिनेटेड साजिश का हिस्सा थी, जिसे पेड प्रमोशन, व्हाट्सएप मैसेजिंग और संगठित ट्रेडिंग के जरिए अंजाम दिया गया। योजना के तहत कई लोगों ने पहले सस्ते दामों पर शेयर खरीदे और फिर भ्रामक प्रचार के जरिए कीमतें बढ़ाकर उन्हें ऊंचे दाम पर बेच दिया।

इस घोटाले के सबसे बड़े लाभार्थी गौरव गुप्ता रहे, जिन्होंने इस योजना के तहत 18.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं, साधना बायो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड को 9.41 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सेबी ने इन अवैध मुनाफों की वसूली का आदेश देते हुए सख्त जुर्माना भी लगाया है। मनीष मिश्रा पर 5 करोड़ रुपये, गौरव गुप्ता पर 2 करोड़ रुपये और जतिन मनुभाई शाह पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी पर सेबी ने एक वर्ष के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी के आदेश के मुताबिक, दोनों ने जतिन शाह, हेली जतिन शाह और अंगद राठौड़ जैसे लोगों से 13 जुलाई 2022 को बड़ी मात्रा में शेयर खरीदे और कुछ ही दिनों में उन्हें ऊंचे दामों पर बेच दिया। अरशद ने कुल 3,29,050 शेयर और मारिया ने 3,29,755 शेयर बेचे, जिससे दोनों को काफी लाभ हुआ।

सेबी ने स्पष्ट किया कि ये व्यापारिक गतिविधियां न केवल शेयर की कीमतों में वृद्धि का कारण बनीं, बल्कि शेयर की ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी अस्वाभाविक उछाल आया। इस पूरे मामले को सेबी ने एक योजनाबद्ध धोखाधड़ी करार दिया है और संबंधित सभी संस्थाओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह प्रकरण न केवल शेयर बाजार में पारदर्शिता और निष्पक्षता की आवश्यकता को उजागर करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सेबी किसी भी प्रकार की वित्तीय धांधली को लेकर पूरी तरह सतर्क है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।