ITS इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रेटर नोएडा स्थित आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा एक फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज के नायडू हॉल में संपन्न हुआ, जहां विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति के कारण वातावरण में उत्साह और ऊर्जा की लहर दौड़ रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. चौधरी द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। प्रतियोगिता में दो प्रमुख विषयों को रखा गया था:
फोटोग्राफी – “सामाजिक मुद्दे (समस्या एवं समाधान)”
रील मेकिंग – “राज्य संस्कृति (परिधान, व्यंजन, स्थल आदि)”
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहां वे अपनी रचनात्मकता, भावनाओं, एवं समाज के प्रति सजगता को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सकें। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने विचारों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निम्नलिखित संकाय सदस्यों का विशेष योगदान रहा:
डॉ. हिमानी खंडूरी, एसोसिएट प्रोफेसर
डॉ. नीरज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर
श्री विश्वजीत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर
यह आयोजन छात्रों के प्रस्तुतीकरण कौशल, तार्किक सोच, एवं टीमवर्क को निखारने में सहायक सिद्ध हुआ।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार है:
विजेताओं की सूची:
1. कृष्ण राज सिंह बी.टेक प्रथम वर्ष ईसीई
2. शशांक कुमार बी.टेक प्रथम वर्ष एआईएमएल
3. अमित यादव बी.टेक प्रथम वर्ष सीएसई
रील मेकिंग 1. अमित यादव बी.टेक प्रथम वर्ष सीएसई
2. अंकित विश्वकर्मा बी.टेक प्रथम वर्ष ईसीई
3. युवराज कुमार चौधरी बी.टेक प्रथम वर्ष ईसीई
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुआ। आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु न केवल अकादमिक बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समान महत्व देता है।
फोटोग्राफी / रील मेकिंग प्रतियोगिता न केवल छात्रों की प्रतिभा का उत्सव थी, बल्कि यह संस्था के ज्ञान मंदिर की समग्र उत्कृष्टता को दर्शाने का भी एक उत्तम उदाहरण बनी।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।