ओलंपियाड में दिल्ली के छात्रों की धाक, टॉपर्स हुए सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (25 मई 2025): दिल्ली के मेधावी छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित 2024-25 की ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजधानी का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जे.के. महेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में 750 से अधिक छात्र, शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस वर्ष दिल्ली से लगभग 2,26,200 छात्रों ने विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में भाग लिया, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रगति पब्लिक स्कूल, एन.के. बागरोडिया पब्लिक स्कूल सहित अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र शामिल थे। इनमें से तीन छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय रैंक हासिल कर राजधानी का गौरव बढ़ाया। मॉडर्न स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा ऑरा अग्रवाल ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र जीता। वहीं, बाल भारती पब्लिक स्कूल के राहुल अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड में पहला स्थान प्राप्त किया और उन्हें भी गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के मयंक बंसल ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र हासिल किया।

कार्यक्रम में इंटरनेशनल रैंक-1 पाने वाले 74 छात्रों को 50,000 रुपये और गोल्ड मेडल, रैंक-2 के विजेताओं को 25,000 रुपये और सिल्वर मेडल, जबकि रैंक-3 पर आने वाले छात्रों को 10,000 रुपये और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए। इस वर्ष कुल 222 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि जस्टिस जे.के. महेश्वरी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार देना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “बच्चों की जिज्ञासा और ऊर्जा को सही दिशा देने का कार्य आज से ही शुरू करना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकें। शिक्षा का प्रकाश लेकर चलने वाले लोग कभी अंधकार में नहीं रहते।”

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक महाबीर सिंह ने बताया कि 2024-25 की ओलंपियाड परीक्षाओं में 72 देशों के 4000 शहरों के 96,499 से अधिक स्कूलों के लाखों छात्रों ने भाग लिया। एसओएफ बीते 27 वर्षों से छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय, राज्य और स्कूल स्तर पर रैंक प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी क्षमताओं और सुधार की दिशा को पहचान सकें।

समारोह में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और डॉ. सतीश आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

एसओएफ प्रतिवर्ष आठ प्रकार की ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन करता है, इंटरनेशनल कंप्यूटर साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइंस ओलंपियाड, इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड, इंटरनेशनल सोशल स्टडीज़ ओलंपियाड और इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड।

इस समारोह ने न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया, बल्कि उनके अंदर भविष्य के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी किया।।

International Olympiad Awards 2024-25 | Science Olympiad Foundation (SOF) | Photo Highlights

International Olympiad Awards 2024-25 | Science Olympiad Foundation (SOF) | Video Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।