DU में राहुल गांधी की ‘बिना अनुमति एंट्री’ पर बवाल, ABVP ने बोला हमला – लोकतंत्र का अपमान या राजनीतिक स्टंट?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (23 मई 2025): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) कार्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनधिकृत प्रवेश और वहां हुई घटनाओं ने विश्वविद्यालय परिसर में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “लोकतंत्र और छात्र अधिकारों का सीधा हनन” करार दिया है।
ABVP ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के DU परिसर में घुसे और DUSU कार्यालय को जबरन बंद करवाया गया। छात्रसंघ सचिव मित्रवृंदा कर्णवाल को कार्यालय में घुसने नहीं दिया गया, उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और अभद्र व्यवहार किया गया।
राजनीति के नाम पर छात्रसंघ का अपमान
एबीवीपी नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ कार्यालय कोई राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि छात्रों की समस्याओं के समाधान का संवैधानिक केंद्र है। राहुल गांधी समर्थकों द्वारा वहां ताला जड़ना, छात्रों को धमकाना और कार्यालय को बंद करना न केवल लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि छात्रहित के साथ किया गया क्रूर मज़ाक है।
परीक्षा के दौरान छात्रों को धमकाना – गंभीर मामला
घटना ऐसे समय में हुई जब DU में परीक्षाएं चल रही थीं। कई छात्र अपनी समस्याएं लेकर DUSU कार्यालय पहुँचे थे, जिन्हें डराकर बाहर निकाल दिया गया। छात्रों ने जब राहुल गांधी से भारतीय सेना पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा, तो वे बिना जवाब दिए परिसर छोड़ गए।
ABVP का विरोध प्रदर्शन और प्रशासन की स्वीकारोक्ति
घटना के विरोध में ABVP ने विश्वविद्यालय प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में प्रशासन ने भी स्वीकार किया कि DUSU कार्यालय में बाहरी तत्वों की मौजूदगी और छात्र प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार अनुशासनहीनता है, और जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्रसंघ सचिव मित्रवृंदा कर्णवाल का बयान भी तीखा रहा: “यह केवल मेरे अधिकारों पर नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय के मत और लोकतंत्र पर हमला है। विश्वविद्यालय किसी परिवार की जागीर नहीं, बल्कि छात्रों की भावना और परिश्रम से चलता है।”
एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा:
“राहुल गांधी बार-बार विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बना रहे हैं। उनका ये कृत्य केवल छात्रों नहीं, बल्कि सेना और देश के स्वाभिमान के प्रति भी असंवेदनशीलता दर्शाता है। ABVP इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।