दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची का पोस्टमार्टम!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी। इस लिस्ट के साथ पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। वहीं, आतिशी कालकाजी और सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से टिकट दिया गया है। पार्टी ने इस बार अपने उम्मीदवारों के चयन में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटना और कुछ सीटों पर नए चेहरे उतारना शामिल है।
मुख्य बदलाव: 26 विधायकों के टिकट काटे गए
इस चुनाव में पार्टी ने 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। तिमारपुर सीट से आप के चीफ व्हिप दिलीप पांडे की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है। कस्तूरबा नगर से मदन लाल की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। रमेश पहलवान हाल ही में बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कराला पर भरोसा जताया गया है। आदर्श नगर से पवन शर्मा की जगह एमसीडी पार्षद मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह, मटियाला से गुलाब सिंह की जगह कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमेश शौकीन को मैदान में उतारा गया है।

चार मौजूदा विधायकों की बदली गई सीटें
पार्टी ने इस बार चार विधायकों की सीट बदली है। सबसे बड़ा नाम मनीष सिसोदिया का है, जिन्हें पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है। राखी बिड़लान को मंगोलपुरी से हटाकर मादीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। जंगपुरा से प्रवीण कुमार को जनकपुरी भेजा गया है, जबकि दुर्गेश पाठक को करावल नगर से हटाकर राजेंद्रनगर सीट से टिकट दिया गया है।
राजनीतिक परिवारों और बाहरी चेहरों पर फोकस
पार्टी ने इस बार राजनीतिक परिवारों और बाहरी चेहरों पर भी दांव खेला है। चांदनी चौक सीट पर प्रह्लाद साहनी की जगह उनके बेटे पुरनदीप सिंह साहनी को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तम नगर सीट पर नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के चलते उनकी पत्नी पूजा बाल्यान को टिकट दिया गया है।
शाहदरा सीट पर मौजूदा विधायक रामनिवास गोयल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। उनकी जगह पार्टी ने पद्मश्री सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी को उम्मीदवार बनाया है। मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान को मादीपुर भेजकर उनकी जगह पार्टी ने गिरीश सोनी को मौका दिया है।
महिला उम्मीदवारों को प्रमुखता
त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार का टिकट काटकर अंजना परचा को टिकट दिया गया है। देवली सीट पर प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान को उतारा गया है। मटियाला और कृष्णा नगर सीटों पर भी महिला नेताओं और उनके परिवारों को प्राथमिकता दी गई है।
बगावत और पार्टी छोड़ने की घटनाएं
टिकट कटने के बाद कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। सीलमपुर सीट से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान ने कांग्रेस जॉइन कर ली। कांग्रेस ने भी उन्हें अपनी पहली सूची में उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए नई रणनीति
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार चयन में संतुलन बनाने की कोशिश की है। पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं और नई प्रतिभाओं को मौका देने के साथ-साथ उन नेताओं पर भी भरोसा जताया है, जो दूसरी पार्टियों से आए हैं। किराड़ी से बीजेपी से आए अनिल झा और बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज इसका उदाहरण हैं।

नई दिल्ली सीट पर फिर अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार भी नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरने का फैसला किया है। यह सीट पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की बात है।
AAP की रणनीति और चुनावी चुनौती
आम आदमी पार्टी ने 2024 के चुनावों को लेकर एक नई रणनीति अपनाई है। उम्मीदवारों के चयन में पार्टी ने युवा और अनुभवी नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। साथ ही, विपक्षी दलों से आए नेताओं को शामिल कर पार्टी ने अपने दायरे का विस्तार किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इन बदलावों पर निर्भर करेगा। बड़े नेताओं के टिकट काटने और नई रणनीति के साथ पार्टी ने चुनावी रणभूमि में कदम रखा है। अब देखना यह होगा कि दिल्ली की जनता इन बदलावों को कैसे स्वीकार करती है और यह पार्टी के चुनावी नतीजों में कितना असर डालता है।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल’ को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।