मुंडका की कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, टैंकर धमाके से मचा हड़कंप
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15 मई 2025): दिल्ली के मुंडका इलाके में बुधवार सुबह एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक धुआं फैल गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कैमिकल से भरे एक टैंकर में धमाका हुआ, जिससे आग और फैल गई। मौके पर स्थानीय पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और आपदा मित्र की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। इस हादसे में कई पशुओं के झुलसकर मरने की पुष्टि हुई है। फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।