“ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान हवाई सेवाओं पर बड़ा असर, 27 एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों उड़ानें रद्द
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 मई 2025):ऑपरेशन संदूर के बाद भारत में सुरक्षा हालात को देखते हुए देश की हवाई सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा है। गुरुवार को देशभर में घरेलू एयरलाइंस ने 430 उड़ानें रद्द कर दीं। इससे पहले बुधवार को भी 300 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं। नागरिक विमानन क्षेत्र में बने तनावपूर्ण माहौल के चलते 10 मई, शनिवार तक के लिए 27 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। यह संख्या देश की कुल उड़ानों का लगभग तीन प्रतिशत है, जो बताता है कि किस हद तक स्थिति ने विमानन संचालन को प्रभावित किया है।
फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफार्म ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के पश्चिमी एयरस्पेस, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और गुजरात के ऊपर का हवाई मार्ग, अब लगभग पूरी तरह से खाली है। नागरिक विमानों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है और इसे ‘संवेदनशील क्षेत्र’ के तौर पर चिह्नित कर दिया गया है। इससे भारत-पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच हवाई यात्रा की समयसीमा भी बढ़ गई है, क्योंकि विमानों को अब लंबा वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा है।
बढ़ते तनाव के मद्देनज़र विदेश मंत्रालय ने भी स्थिति पर सतर्क प्रतिक्रिया दी है। उधर, विदेशी विमानन कंपनियों ने भी तत्काल कदम उठाते हुए पाकिस्तान के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। जर्मनी की प्रमुख एयरलाइन लुफ्थांसा ने स्पष्ट किया कि वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और अगले आदेश तक पाकिस्तान के एयरस्पेस का उपयोग नहीं करेगी। लुफ्थांसा भारत के पांच शहरों के लिए 64 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है, जिनके मार्ग अब परिवर्तित कर दिए गए हैं।
ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक ने भी इसी तरह की सावधानी बरतते हुए पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें बंद कर दी हैं। इसके चलते लंदन से दिल्ली और अन्य भारतीय गंतव्यों की उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ रहा है, जिससे यात्रा अवधि लंबी हो रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
इस स्थिति में जिन एयरपोर्टों को बंद किया गया है उनमें ¨हडन, ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज शामिल हैं। इनमें से अधिकांश एयरपोर्ट भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में स्थित हैं, जो ऑपरेशन संदूर के दायरे में आने वाले संभावित संवेदनशील क्षेत्र माने जा रहे हैं।
हालात को देखते हुए विमानन कंपनियों के सामने परिचालन की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए एयरलाइंस को अपनी उड़ानों का समय, मार्ग और संख्या बार-बार समायोजित करना पड़ रहा है। इससे आने वाले दिनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही हवाई सेवाओं को पुनः शुरू किया जाएगा, लेकिन तब तक यात्रियों को संयम और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।