भारत-पाकिस्तान में देर रात जारी तनातनी के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया ट्वीट

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 मई 2025): गुरुवार देर शाम विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक महत्वपूर्ण ट्वीट कर अमेरिका के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर चर्चा की जानकारी दी। रात 10:29 बजे किए गए इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता को उन्होंने गहराई से सराहा। जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत सीमा पार आतंकवाद को लेकर पूरी तरह सतर्क और संतुलित प्रतिक्रिया दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की रणनीति लक्ष्य आधारित है और इसका उद्देश्य देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी ऐसा प्रयास जो क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकता है, उसे भारत दृढ़ता से रोकेगा और उसका सख्ती से मुकाबला किया जाएगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है और पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधियों की आशंका फिर से गहरा गई है। इस संदर्भ में भारत और अमेरिका के बीच सामरिक सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में यह बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है। जयशंकर का यह रुख अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह संकेत देता है कि भारत अब किसी भी प्रकार के उकसावे या हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर मोर्चे पर कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।