दिल्ली सचिवालय में पहुंचा अग्निशमन विभाग का नया हथियार, सीएम ने स्वयं संभाली कमान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 मई 2025): दिल्ली सचिवालय गुरुवार को एक खास मेहमान की मेज़बानी का गवाह बना। ये मेहमान कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस नई फायर फाइटिंग गाड़ियां और उपकरण थे, जिन्हें दिल्ली अग्निशमन सेवा के बेड़े में शामिल किया गया। इनका निरीक्षण खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृह मंत्री आशीष सूद ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने सीएम को वाहन की क्षमताओं, तकनीकी खूबियों और शहर के विविध इलाकों में उसकी उपयोगिता की जानकारी देते रहे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा यूं ही नहीं था। दरअसल, पिछले महीने के अंत में उन्होंने दिल्ली फायर सर्विस के मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्होंने न केवल विभाग की तैयारियों और संसाधनों का जायजा लिया था, बल्कि फायरमैनों से सीधा संवाद कर उनका मनोबल भी बढ़ाया था। उसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि राजधानी जैसे घने आबादी वाले शहर में संकरी गलियों तक पहुंचने में सक्षम, हल्के और तेज़ रेस्पॉन्स वाले अग्निशमन वाहनों की बेहद ज़रूरत है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए थे कि नई तकनीक और सुविधाओं से लैस ऐसे वाहन जल्द खरीदे जाएं, जिससे आग की घटनाओं पर नियंत्रण और भी तेज़ी से पाया जा सके।

गुरुवार को सचिवालय परिसर में जब ये नई गाड़ियां पहुंचीं तो मुख्यमंत्री ने उनके आगमन को सिर्फ औपचारिक दृष्टि से नहीं देखा, बल्कि खुद हर पहलू को करीब से समझा। उन्होंने इन वाहनों में इस्तेमाल की गई हाई-प्रेशर वॉटर जेट तकनीक, फोल्डेबल सीढ़ियों, पोर्टेबल पंप्स और अन्य डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम्स की जानकारी ली। गृह मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ये वाहन दिल्ली के उन क्षेत्रों में सबसे कारगर साबित होंगे जहां पारंपरिक बड़े अग्निशमन ट्रक नहीं पहुंच पाते।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने इस मौके पर बताया कि इन नए वाहनों की तैनाती पुराने दिल्ली, करोल बाग, लक्ष्मी नगर जैसे घनी बस्तियों वाले क्षेत्रों में की जाएगी, जहां आग लगने की घटनाओं में फुर्ती से प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत होती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री का लगातार विभाग के प्रति रुचि दिखाना और जमीनी स्तर पर निरीक्षण करना, विभाग की कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने निरीक्षण के बाद कहा, “दिल्ली की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब फायर फाइटर्स जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं, तो हमारा दायित्व है कि हम उन्हें हर मुमकिन संसाधन दें। ये नई गाड़ियां केवल वाहन नहीं हैं, बल्कि हमारे विश्वास की एक चलती-फिरती मिसाल हैं।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।