लखनऊ (7 मई 2025): पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी और सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि राज्यभर के संवेदनशील स्थानों, सैन्य प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट लागू किया गया है। सभी पुलिस इकाइयों को रक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर संवेदनशील ठिकानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।” साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों और बाजारों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।
प्रदेश में सुरक्षा बलों को त्वरित कार्रवाई दल (QRT), बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ तैयार रहने को कहा गया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर संभावित खतरे वाले स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। लखनऊ, वाराणसी, नोएडा, अयोध्या और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।