दिल्ली को पानी पंजाब से नहीं मिलता, फिर झूठ क्यों बोल रहे हैं मंत्री: आतिशी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 मई 2025): दिल्ली जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भाजपा सरकार और जल मंत्री प्रवेश वर्मा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंत्री वर्मा को यह तक नहीं पता कि दिल्ली को पानी कहां से मिलता है, और फिर भी वे पंजाब पर आरोप लगा रहे हैं। आतिशी ने स्पष्ट किया कि दिल्ली को पानी सिर्फ़ दो नदियों यमुना और गंगा से मिलता है, और ये दोनों नदियाँ पंजाब से नहीं आतीं। यमुना का पानी हरियाणा के रास्ते मुनक कैनाल से और गंगा का पानी उत्तर प्रदेश से अपर गंगा नहर के ज़रिए दिल्ली पहुंचता है। ऐसे में पंजाब को दोष देना सिर्फ़ जनता को गुमराह करना है।

आतिशी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली को अपने कोटे का पूरा पानी मिल रहा है और कहीं से कोई कटौती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि राजधानी में जल संकट है, तो उसकी असली वजह भाजपा सरकार की कुप्रबंधन है। पाइपलाइन लीकेज, वितरण प्रणाली की अव्यवस्था और जल टैंकरों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भाजपा सरकार लगातार नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब मंत्री को खुद ये भी न पता हो कि पानी किससे और कहां से आता है, तो वह जल आपूर्ति का प्रबंधन कैसे कर सकते हैं?

अपने बयान में आतिशी ने मंत्री प्रवेश वर्मा से तुरंत इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि ये सिर्फ़ अज्ञानता नहीं, बल्कि राजधानी की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि जल संकट जैसे संवेदनशील मसले पर तथ्यों से परे बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। दिल्ली की जनता को झूठे आरोप नहीं, बल्कि ठोस समाधान चाहिए। ऐसे में दिल्ली के जल मंत्रालय को एक योग्य, जानकार और ज़िम्मेदार नेतृत्व की ज़रूरत है, न कि एक ऐसे मंत्री की जो अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।