किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की मामले पर गौतमबुद्ध नगर के किसानो ने खोला मोर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (3 मई 2025): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और विवाद मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की से किसान और किसान संगठन ग़ुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वही राकेश टिकैत के साथ हुए विवाद को लेकर गौतमबुद्ध नगर के भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के निवृत्त में आज 3 मई को किसानों राकेश टिकैत के समर्थन में मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ।

मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को पहलगाम में हुए आंतकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में आयोजित एक जनसभा में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। जब राकेश टिकैत वहां पहुंचे तो कुछ लोग द्वारा उनके खिलाफ नारेबाजी की गई और उनका विरोध करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। धक्का-मुक्की में उनके सिर से पगड़ी उतर गई। वही इस घटना के तुरंत ही बाद ही टिकैत वहां से सुरक्षित निकल गए।

सत्यनारायण प्रजापति, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा मुजफ्फरनगर में एक जनआक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे थे वहां कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध किया गया। तो वह स्वयं ही वहां से मौके से चले गए। आगे उन्होंने कहा कि हमने सीसीटीवी कैमरा और मीडिया वीडियो का भी अवलोकन किया है। उनके साथ धक्का मुक्की हुई है, लेकिन उन पर किसी ने हमला नहीं किया है। एक फुटेज में उनकी पगड़ी गिरते हुए भी नजर आ रही है, लेकिन उनके साथ कोई मारपीट होने का अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, और इस मामले में अफवाह ना फैलाई जाए। इस मामले में कोई अफवाह फैलता हुआ नजर आया तो उसपर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज भारतीय किसान यूनियन गौतम बुद्ध नगर के किसान रोबिन नागर, मटरू नागर, राजे प्रधान, सुनील प्रधान, अनित कसाना, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, सोनू, गजेंद्र, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, प्रदीप नागर, अमित जैलदार, अरविंद नागेश चपराना, संदीप एडवोकेट, भगत सिंह प्रधान, लाला यादव, अवनीश जलपुरा, विनोद शर्मा, अरविंद भाटी, इंद्रेश चेची, अजीत गैराठी, जीते गुर्जर आदि किसान मुजफ्फरनगर के लिए निकले।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।