गौतमबुद्ध नगर में 24वां समर्पण दिवस: शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (14 अप्रैल 2025): गौतमबुद्ध नगर के लिए 13 अप्रैल 2025 का दिन गर्व और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा, जब शहीद स्मारक संस्था द्वारा 24वां समर्पण दिवस अत्यंत भावुक और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर देश के इकलौते त्रि-सेवा स्मारक पर 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनमें वे सैनिक शामिल हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध और अन्य अभियानों में मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह स्मारक 1999 के कारगिल युद्ध के बाद गौतमबुद्ध नगर से संबंधित शहीदों की स्मृति में बनाया गया था और इसे तत्कालीन तीनों सेनाओं के प्रमुखों द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था।
समारोह की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी, पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) द्वारा स्मारक की आधारशिला पर पहली मोमबत्ती जलाकर की गई। इसके पश्चात शहीदों के परिजनों, स्क्वाड्रन लीडर नकवी, कैप्टन छिब्बर, कैप्टन शशिकांत (एस.एम.), मेजर उदय सिंह (एस.सी., एस.एम.), अरुण विहार एवं जलवायु विहार के प्रमुखों, मेजर जनरल डी.के. सेन (एवीएसएम, सेवानिवृत्त), कार्यकारी निदेशक; लेफ्टिनेंट जनरल एसके वर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल वाईपी खुराना, ब्रिगेडियर बाली, कमांडर नरिंदर महाजन, कर्नल वेनिश राय, ओपी मेहता, महेंद्र कुमार, खरब और संजय खरबंदा सहित गणमान्य व्यक्तियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर वीरों को नमन किया।
इसके अतिरिक्त, आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी इस श्रद्धांजलि में भाग लिया। जैसे-जैसे शाम गहराई, स्मारक स्थल सैकड़ों मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाने लगा, और वातावरण अत्यंत भावुक एवं भव्य हो उठा। यह दृश्य न केवल श्रद्धांजलि देने वालों के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी आत्मिक रूप से जुड़ने का क्षण बन गया, जिन्होंने स्वतः आगे आकर शहीदों को नमन किया।
यह समारोह न केवल शहीदों के सम्मान में एक भावपूर्ण पहल थी, बल्कि देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना को भी प्रकट करता है। गौतमबुद्ध नगर का यह त्रि-सेवा स्मारक आज भी देशभक्तों की गौरवगाथा का जीवंत प्रतीक बना हुआ है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।